धनी व सफल व्यापारी के हाथों को देखें तो उनके हाथों की बनावट में कुछ विशेषताएं देखने को मिलेंगी जैसे-
- इनका हाथ चौड़ा व भारी होता है हाथ का रंग गुलाबी और चन्द्र, सूर्य, शनि व मस्तिष्क रेखा प्रबल होती हैं।
- ऐसे हाथ वाले व्यक्ति व्यवसाय के क्षेत्र में विशेष रूप से सफल होते हैं और किसी धार्मिक संस्था के कर्ता-धर्ता या अधिपति होते हैं। साथ ही साथ इनमे अपने प्रभुत्त को बनाये रखने की विशेष क्षमता पाई जाती है।
अगर ऐसे हाथ वाले व्यक्तियों के गुणों की बात की जाये तो रेखाओं, पर्वतों और उन के बीच बीच में पाए जाने वाले छोटे छोटे चिन्हों के आधार पर इनको पहचाना जा सकता है। इसके लिए आपको हाथों का विशेष प्रकार से और गहन अध्ययन करने की आवश्यकता होगी।
- अगर इनका हाथ भारी होने के साथ साथ चौड़ा और गुलाबी रंग का है और सूर्य पर्वत पर स्वतंत्र वृत्त का निशान हो तो व्यक्ति आयात-निर्यात के व्यवसाय में विशेष रूप से सफल होते हैं। हाथ पतला होने पर व सूर्य रेखा गहरी होने पर व्यक्ति परिवर्तनशील व्यवसाय करने वाला होता है।
- हाथ की अँगुलियों के मध्य छिद्र होने पर व्यक्ति स्वतंत्र एवं क्रन्तिकारी प्रवृत्ति का होता है। अगर हाथ समकोण है और अँगुलियों के मध्य छिद्र हैं तो व्यक्ति धर्म में विश्वास रखने वाला होता है। चमसाकार हाथ में अँगुलियों के मध्य छिद्र हों तो व्यक्ति लड़ाई झगडे से बदलाव लाता है। अँगुलियों में छिद्र के साथ दार्शनिक हाथ हो तो व्यक्ति धार्मिक अनुसन्धान कराता है।
- अगर हाथ कठोर हो तो ऐसे लोग स्वयं के निर्णय के आधार पर कार्य करता है। जीवन रेखा से भाग्य रेखा प्रारंभ हो तो ऐसे लोग कठोर ह्रदय, स्मगलर, स्वावलंबी और धोका देकर फिर से सम्बन्ध बनाने की कला में माहिर होते हैं। ऐसे व्यक्ति किसी की परवाह नहीं करते।
- हाथ भारी होने के साथ ही कोमल भी है तो ऐसे लोगों को सभी सुखसुविधाओं की प्राप्ति होती है जैसे जमीन, धन, वैभव, प्रसिद्धि, कुटुंब आदि।
Comments