मिश्रित हाथ (Mixed Hands) की बनावट अन्य हाथों से थोड़ी थोड़ी अलग होती है और थोड़ी मिलती जुलती होती है। चूँकि इस हाथ में सभी तरह के हाथों के लक्षण देखने को मिलते हैं इसलिए इसे मिश्रित हाथ (Mixed Hands) कहा जाता है और इनकी पहचान करना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि इन हाथो में अन्य तरह के हाथों के गुण देखने को मिलते हैं ये गुण एक से ज्यादा प्रकार के हाथों से मिलते जुलते होते हैं। इस तरह के हाथों की पहचान करने के लिए नीचे दी गई कुछ विशेष बातों को ध्यान रखना होता है। जैसे -
- इन हाथों की तर्जनी (अंगूठे के बगल वाली अँगुली) नोकदार होती है, मध्यमा (बीच वाली अँगुली), अनामिका (सबसे छोटी अँगुली के बगल वाली अँगुली) की तरफ झुकी हुई रहती है और अनामिका सीधी या थोड़ी झुकी हुई हो सकती है।
मिश्रित हाथ (Mixed Hands) वाले व्यक्तियों का स्वाभाव –
Mixed Hands वाले व्यक्तियों के स्वाभाव की बात की जाये तो-
- मुख्यतः ऐसे हाथ वाले व्यक्तियों का स्वाभाव हाथ की बनावट पर निर्भर करता है चूँकि ये सभी तरह के हाथों का मिश्रण हाथ होता है तो ये देखना पड़ता है कि ये इसका कौन सा हिस्सा किस तरह के हाथ से मिलता जुलता है जैसे कुछ तरह से दार्शनिक हाथ से और कुछ तरह से कलाकार हाथ से तो इसमें कह सकते हैं कि इसमें दार्शनिक और कलाकार दोनों हाथ वाले व्यक्तियों के कुछ कुछ गुण और स्वाभाव या लक्षण समाहित होते है।
- ऐसे हाथ वाले व्यक्तियों में विचारों की स्वतंत्रता नहीं होती अर्थात ये स्वतंत्र विचार के नहीं होते।
- ये स्वार्थी, आलसी और अस्थिर बुद्धि वाले होते हैं साथ ही साथ मुसीबत में डरने लगते हैं या घबरा जाते हैं ऐसा कई परिस्थितियों में देखने को मिलता है।
- स्वार्थ और आलस की वजह से इनको सफलता नहीं मिलती या बहुत ही मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। इनके विशेष गुणों और हाथ की बनावट के प्रभाव के कारण ये कई बार लगनशील और परिश्रमी भी होते हैं।
मिश्रित हाथ (mixed hands) वाले व्यक्तियों में विशेष गुण उनके हाथों की बनावट के हिसाब से देखने को मिलते हैं जो कि निम्न हैं -
- यदि ऐसे हाथ वाले लोगों का हाथ कठोर हो तो वह व्यक्ति परिश्रमी, लगनशील और धैर्यवान होता है और हर क्षेत्र में सफल होता है।
- यदि कनिष्ठा अँगुली (सबसे छोटी अँगुली) सीधी न हो तो व्यक्ति जुआरी, लापरवाह और भाग्य पर निर्भर रहने वाले खेलों में ज्यादा रुचिवान होता है।
- अगर मिश्रित हाथ वाले लोगों का हाथ कोमल हो तो ऐसे लोग आराम भरा जीवन यापन करना ज्यादा पसंद करते हैं इस वजह से वो आलसी होने के साथ साथ काल्पनिक विचारों में खोये रहते हैं। ये बुद्धिमान होते हुए भी ये जरा में ही अपना लक्ष्य बदल देते हैं छोटी सी परेशानी भी हो तब भी लक्ष्य बदलने में समय नहीं लगते।
यहाँ हमने मिश्रित हाथ वालों की पहचान करना उनके स्वाभाव और गुणों के बारे में जाना इनके अलावा बनावट के हिसाब से एक प्रकार का हाथ और होता है जिसे निकृष्ट हाथ कहते हैं आइये थोड़ी जी जानकारी इसके बारे में देते हैं।
निकृष्ट हाथ (Bad Hand) - अन्य प्रकार के हाथों की अपेक्षा इसको पहचानना ज्यादा आसान होता है। ये दिखने में भद्दा और भारी होता है हाथ की बनावट, उसका आकार, अंगुलियों के साथ साथ हथेली भी भद्दी दिखाई देती है। इस प्रकार के हाथ वाले लोग अधिकतर स्वार्थी, धन के लालची होते हैं और इसके लिए नीच से नीच काम कर जाते हैं। ऐसा व्यक्ति बासनाओं में लिप्त, क्रोधी और किसी का शुभेच्छु नहीं होता। ये हर समय अपना स्वार्थ देखते हैं और मन में भी हमेशा सामने वाले से बदला लेने की भावना रखते हैं।
Comments