इस आर्टिकल में हम बात करेंगे दुनिया के 15 सबसे जहरीले सांप के बारे में कुछ महत्वपूर्ण विन्दुओं पर । आज भी दुनिया में कई लोग सांप के काटने से मारे जाते हैं । दुनिया में हर देश में हर जगह सांप पाए जाते हैं और सांप दुनिया का सबसे खतरनाक जीव है, इनके काटने से कई तरह की परेशानियाँ होती हैं जैसे हार्ट अटैक, किडनी फ़ैल हो जाना, सिर से सम्बंधित परेशानियाँ होना आदि । कई सांप तो इतने जहरीले होते है जिनके काटने से कुछ ही सेकंड में किसी की भी मौत हो सकती है और इन सांपो के काटने का कोई इलाज नहीं है।
आइये जानते हैं, दुनिया के उन 15 सबसे जहरीले सांपो के बारे में जिनके काटने से किसी भी जीव की मौत कुछ ही सेकंड में हो सकती है और जिनका उपचार भी बहुत कम हो पता है ।
Eyelash Viper छोटे सांपो की श्रेणी में आते हैं इनकी औसत लम्बाई 2ft से 3ft तक होती है मादा Eyelash Viper की लम्बाई नर Eyelash Viper से ज्यादा होती है ।
ये नार्थ साउथ अमेरिका, साउथर्न मेक्सिको और सेंट्रल अमेरिकी जंगलों में ज्यादा पाए जाते हैं इनका शिकार पक्षी, छोटे जीव, छिपकली मेढक आदि होते हैं ।
Boomslang snakes की औसत लम्बाई 3ft होती है ये 5ft या 6ft तक भी हो सकते हैं ।Boomslang पेड़ों पर रहने वाला एक जहरीला सांप है, यह मुख्यतः सहारन अफ्रीका में देखने को मिलता है । ये दिखने में बहुत सुन्दर और इनका रंग हरा नर बूमस्लेंग और मादा बूमस्लेंग का भूरा रंग होता है और आकार में बहुत छोटे होते हैं ।
Boomslang snakes अपना सारा समय पेड़ पर ही गुजारते हैं । और भोजन के लिए चूहे, मेढक, पक्षियों का शिकार करते हैं ।
Coral Snake आमतौर पर बहुत जहरीले और छोटे आकार के होते हैं । इनकी खूबसूरती का अंदाजा इसको देख कर ही लगाया जा सकता है । ये कोबरा फेमिली से है और नार्थ अमेरिका में ज्यादा मिलते हैं । अगर लम्बाई की बात की जाये तो वैसे तो इनकी लम्बाई 3ft होती है पर ये 5ft या उससे भी ज्यादा लम्बे हो सकते हैं ।
Western Brown Snake दुनिया के खूबसूरत सांपो में से एक है । इसका सिर काले रंग का एवं शरीर नारंगी-भूरा रंग का होता है, जो जगह के हिसाब से थोडा बदल भी जाता है । इसकी कुल लम्बाई 5.9ft तक हो सकती है यह बहुत फुर्तीला और जहरीला होता है इसे Gwardar भी कहते हैं । यह साउथ, सेंट्रल, वेस्ट और नार्थ ऑस्ट्रेलिया में घास, सूखे जंगल आदि में ज्यादा रहता है ।
Saw-Scaled Viper भारत के चार सबसे विषैले सांपो में से एक है, ये मुख्यतः भारत, अफ्रीका, श्रीलंका और पाकिस्तान में सूखे स्थानों पर मिलता है । Saw-Scaled Viper एक ध्वनि से चेतावनी देता है जन्म के समय ये सिर्फ 3 इंच के होते हैं और 1 से 2 ft तक विकसित होते हैं ।
Rattlesnake वर्ल्ड का सबसे लम्बा सांप है यह सांप एकाग्रता और इसकी लम्बाई की वजह से प्रसिद्ध है इसकी लम्बाई 8ft होती है । Rattlesnake मुख्यतः अमेरिका और मेक्सिको में पाया जाता है या एरिज़ोना के जंगलों में इसकी 30 प्रजातियाँ पाईं जाती हैं । यह वार करने में बहुत सटीक और फुर्तीले होते हैं ।
इनका भोजन छोटे-छोटे जीव जैसे पक्षी, मेढक आदि होते हैं । यह अपने भोजन को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए यह अपनी पूंछ का इस्तेमाल करता है, इसकी पूंछ एक आवाज करती है ।
भारतीय कोबरा को Spectacled cobra, Asian cobra or Binocellate cobra के नाम से भी जानते हैं । इसकी लम्बाई 3 ft से 5 ft तक हो सकती है । यह कई देशों जैसे भारत, नेपाल, बांग्लादेश, अफगानस्तान, म्यामार, श्रीलंका और पाकिस्तान में पाया जाता है । इसके सिर पर एक निशान वजह से इसको आसानी से इसे आसानी से पहचाना जा सकता है ।
यह एक बहुत ही विषैला सांप है पर भारतीय परमपरा के अनुसार इसको बहुत ही पूज्यनीय माना जाता है, वैसे भारतीय संस्कृति में सभी सांपो की पूजा की जाती है इसके लिए एक त्यौहार भी मनाया जाता है जिसको सभी नांग पंचमी के नाम से जानते है ।
दुनिया के 15 सबसे जहरीले सांप की श्रेणी में ब्लैक माम्बा दुनिया का आठवां और अफ्रीका का पहला सबसे जहरीला सांप है । यह 20 किमी. प्रति घंटा की रफ़्तार से रेंग सकता है । आम तौर पर इसकी लम्बाई 8.5 ft होती है पर यह 14 ft लम्बे तक हो सकते हैं । ब्लैक माम्बा साउथ और ईस्ट अफ्रीका के पथरीले इलाकों में पाया जाता है।
ब्लैक माम्बा दुनिया के सबसे तेज़ रफ़्तार वाले सांपो में सुमार है ।
टाइगर सांप बहुत ही विषैला होने के साथ साथ यह बहुत फुर्तीला और तेज होता है । यह साउथ ऑस्ट्रेलया में पाया जाता है । और इस पर चीते के जैसे निशान होने की वजह से इसे टाइगर स्नेक कहते हैं इसकी लम्बाई 1.2 मीटर से 2.1 मीटर तक हो सकती है । मादा टाइगर स्नेक की अपेक्षा नर टाइगर स्नेक ज्यादा लम्बा होता है ।
ब्लू क्रेत को मलायन क्रेत (Malayan Krait) और इंडियन क्रेत (Indian Krait) के नाम से भी जाना जाता है इसको दुनिया का छटवां सबसे जहरीला सांप माना जाता है । इसकी लम्बाई 3.5 ft होती है इसके काटने पर अधिकतर लोगों की मौत हो जाती है । इसकी वजह से भारत में कई जाने जाती है यह सांप भारतीय जंगलों में पाया जाता है ।
Eastern Brown Snake दुनिया के सभी सांपो में पांचवा और जमीन पर रहने वाले सांपो के सूची में दुसरे नंबर का सबसे जहरीला सांप है। इसकी लम्बाई 7.9 ft तक हो सकती है और यह ऑस्ट्रेलिया, Papua New Guinea और इंडोनेशिया में पाया जाता है । इसके हल्केbrown color की वजह से इसे यह नाम दिया गया है । यह सांप भी किसी भी जीव की जान आसानी से ले सकता है ।
दुनिया के 15 सबसे जहरीले सांप की सूची में Death Adder को चौथे नंबर पर रखा गया है यह जमीन पर रहने वाले सबसे जहरीले सांपो में आता है । यह ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है और यह ऑस्ट्रेलिया का जमीन पर रहने वाला सबसे जहरीला सांप है, इसके काटने से कई लोगो की जान जाती रहती है। इसकी लम्बाई 2.3 ft से 3.3 ft हो सकती है । ये अपने आप को झाड़ियों में छुपा सकते हैं ।
अगर साइज की बात की जाये तो फिलीपिंस कोबरा मध्यम लम्बाई का जहरीला सांप है, इसकी लम्बाई 5 से 6 फिट के बीच हो सकती है । इस सांप को तीसरे नंबर पर रखा गया है । यह फिलिपिन्स आइसलैंड (Philippine Islands) में पाया जाता है ।
इनलैंड तैपन दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप है इसको दुसरे नामों से भी जाना जाता है western taipan, small-scaled snake और fierce snake. यह सांप जितना ही जहरीला है उतना ही फुर्तीला भी होता है ये किसी को भी बहुत तेजी से काट लेता है और कुछ ही मिनटों में उसकी जान चली जाती है जिसको सांप ने काटा हो । यह सांप ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है इसकी लम्बाई की बात की जाये तो यह 1.8 मीटर का होता है और यह सांप 2.5 मीटर तक हो सकता है ।
विशेषज्ञों के अनुसार, बेलचर का समुद्री सांप (Belcher’s Sea Snake) दुनिया का सबसे ज़हरीला सांप माना जाता है, दुनिया के अन्य सांपो की तुलना में यह सांप 100 गुना ज्यादा जहरीला होता है । इसका थोड़ा सा जहर हजार लोगों की जान ले सकता है ।
आम तौर पर यह सांप तीन से पांच फिट लम्बा होता है मगर कई बार यह 9ft तक का हो सकता है । इस सांप की 52 प्रजातियाँ पाई जाती है जो सभी जहरीली होती हैं, यह सांप भारतीय समुद्र के
उष्णकटिबन्धीय (Tropical) और गर्म पानी वाले हिस्से में पाया जाता है, मुख्यतः यह सांप प्रशांत और भारतीय महासागरों में पाया जाता है । एक अच्छी बात यह है की ये सांप आसानी से डर जाता है और किसी को भी इतनी आसानी से नहीं काटता ।
Comments