Right angle Hands in Palmistry

RR
Search Posts
Palmistry_Course.png

हस्त रेखा विज्ञान में समकोण हाथ
(Right angle Hands in Palmistry)


हस्त रेखा विज्ञान में समकोण हाथ को पहचानने के लिए उस व्यक्ति के हाथ को ध्यान से देखें।

  इस प्रकार के हाथ देखने में-

- सुन्दर होते हैं और चौकोर (square) आकार के होते हैं।

- इन हाथों की अंगुलियाँ, हथेली, अंगूठा भी चौकोर ही दिखता है।

- ऐसे हाथों की अँगुलियों के मध्य कोई भी छिद्र दिखाई नहीं देता।

- ऐसे हाथ वाले व्यक्ति के शरीर की आकृति भी चौकोर होती है और ये बहुत ही कोमल होते हैं।


समकोण हाथ (Right angle Hands) वाले व्यक्तियों का स्वाभाव – 

- ऐसे हाथ वाले लोग नम्र स्वाभाव के, अनुशासन प्रिय, शासन शक्ति संपन्न, समाजसेवी, आत्मसम्मानी और रूढ़िवादी होते हैं।

- ये किसी के अधीन काम करना पसंद नहीं करते न ही किसी के बीच बचाव में अपनी राय रखते हैं।

- काल्पनिक विचारों में खोना इनकी आदत में नहीं होता।

- ये कभी भी किसी काम को अधुरा नहीं छोड़ते मतलब ये अपने उद्देश्य के पक्के होते हैं ये किसी भी काम को शुरू करने से के बाद जब तक उस कार्य को पूरा न कर लें तब तक नहीं रुकते। ये व्यापार में नीतिमान, ईमानदार और वचन के सच्चे होते हैं।

- समकोण हाथ वाले व्यक्ति अभिमानी (Arrogant) नहीं होते।

- ऐसे हाथ वाले व्यक्ति सफल बिजनेसमैन, समाजसेवी, वकील या डॉक्टर होते हैं।


समकोण हाथ (Right angle Hands) वालों के कुछ विशेष गुण


1. अगर हाथ भारी है तो ऐसे व्यक्ति तर्क शक्ति संपन्न, तीव्र, समय को परखने की शक्ति वाले, दानी तथा न्याय करने वाले होते हैं।

2. अगर इनकी हाथ की अंगुलियाँ गठीली हैं तो व्यक्ति शांत स्वाभाव का तथा सत्यवादी होता है साथ ही साथ ये धार्मिक और सामाजिक कार्य में विशेष खर्च करता है।

3. अंगुलियाँ चिकनी हैं और कनिष्ठिका (आखिरी वाली सबसे छोटी अँगुली) टेढ़ी है तो ऐसा व्यक्ति अपना अधिकतर समय तर्कशक्ति के उपयोग में या किसी विशेष बात की जाँचपड़ताल करने में बर्वाद करता है।

4. हाथ सुन्दर और हथेली पर भाग्यरेखा और सुर्यरेखा हो तो इनके लिए राजसम्मान और इनाम कभी कभी अपने सिद्धांत के विरुद्ध लगते है और ये उन्हें वापस भी कर सकते हैं।


इसमें हमने जाना कि हस्त रेखा विज्ञान में समकोण हाथ की बनावट वाले व्यक्ति कैसे होते हैं उनका स्वाभाव कैसा होता है और वो किस क्षेत्र में काम करना पसंद करते हैं।


 

Author : Read Rife

You May Also Like





Leave a Comment

Please enter your name.
Please enter a valid email.
Please enter your comment.

Comments