HTML Link in Hindi

Search Posts
1679686582-Default_image_for_courses.jpg

HTML Link in Hindi


HTML Links in Hindi – HTML में links tag का उपयोग एक वेब पेज से दूसरे वेब पेज पर जाने या वेब पेज के किसी हिस्से पर जाने के लिए किया जाता है। HTML में Links को Hyperlinks भी कहते हैं। HTML में Links का उपयोग लगभग सभी वेब पेजों पर एक पेज से दूसरे पेज पर जाने की लिए किया जाता है।

नोट – HTML Links का उपयोग आप सिर्फ Text के साथ ही नहीं करते बल्कि इसका उपयोग आप किसी HTML बटन या Image(Picture) या अन्य elements के साथ भी कर सकते हैं।

इसका उपयोग करने के लिए कुछ <a> tag का उपयोग किया जाता है HTML links in Hindi topic में इस tag का syntax व उसका उपयोग और साथ ही साथ इसके attributes कौन-कौन से हैं और उन्हें कैसे उपयोग करना है, वो भी जानेंगे।

HTML Links टैग का Syntax –

Link Tag में सबसे महत्वपूर्ण attribute ‘href’ है जिसकी सहायता से आप इस tag में किसी अन्य webpage का url या address देते हैं।

Link Tag में <a href="url"> और </a> के बीच वाला हिस्सा जिसमे या तो text होगा या image या button या कोई अन्य element, यह यूजर को दिखाई देता है और इस पर क्लिक करने पर यूजर उस webpage पर पहुँच जाता है जिसकी link href attribute में दी होगी।

Link या hyperlink को पहचानने के लिए जब कोई यूजर माउस का cursor (arrow) किसी ऐसे text पर ले जाता है जिस पर कोई link दी गयी है तो automatically माउस का cursor एक छोटे हाथ में बदल जाता है।

PHP" method="POST" target="_blank">

Example of HTML Links Tag in Hindi


इस Example में पहली लिंक text पर, दूसरी Button पर और तीसरी लिंक एक picture या image पर दी है।

नोट – button tag और image tag के बारे में हम अन्य chapters में जानेंगे।

अगर बात की जाये कि बिना किसी CSS style के HTML Links कैसी दिखती है तो
एक unvisited link, blue color व underlined text में होती है। अगर आपने किसी link पर क्लिक किया है तो ये visited link कहलाती है और ये purple color और underlined text में होती है और अगर कोई link active link हो तो यह underlined और red color की होती है। इसके बारे में हम अपने CSS tutorial में विस्तार से जानेंगे।


Author : Read Rife

You May Also Like



Leave a Comment

Please enter your name.
Please enter a valid email.
Please enter your comment.

Comments