Fingers shape in Palmistry

Search Posts
Palmistry_Course.png

हस्त रेखा विज्ञान में अँगुलियों की बनावट या आकार
(Fingers shape or size in Palmistry)


हस्तरेखा विज्ञान में जैसे अँगुलियों के अलग प्रकार होते हैं जिनके अलग-अलग नाम दिए गए हैं उसी प्रकार इन अँगुलियों की बनावट और इनका आकार भी व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ बतलाता है इससे भी व्यक्ति का स्वाभाव और उसके गुणों को जानने में मदद मिलती है यह उतना ही महत्वपूर्ण है जितना हथेली की की बनावट, आकार और रंग, तो आइये जाने की अंगुलियों की बनावट और आकार के आधार पर व्यक्ति के व्यक्तित्व के पहचान कैसे की जा सकती है।  


हस्त रेखाशास्त्र में बनावट या आकार के आधार पर अँगुलियों के प्रकार
(Types of fingers on the basis of shape or size in Palmistry)


1. सीधी और चौरस (Straight and Flat) – हाथ की अंगुलियाँ अगर देखने में सुन्दर, सीधी और पतली हों तो ऐसे पुरुषों में स्त्रीगुण प्रभावी होता है और उनका बात-चीत का तरीका भी स्त्रियों जैसा होता है साथ ही साथ ऐसे लोग शर्मीले और नाजुक होते हैं।

यदि स्त्री के हाथ की अंगुलियाँ इस प्रकार की हों जैसा ऊपर बताया गया है तो वह स्त्री नाजुक स्वाभाव की होती है और कला के क्षेत्र में माहिर होती है।  

2. टेढ़ी और चौरस (Crooked and Flat) – इस प्रकार की अँगुलियों का झुकाव एक दूसरी की तरफ होता है या ये अंगुलियाँ आगे या पीछे के तरफ झुकी दिखाई देती हैं। इनके झुकाव के आधार पर निम्न गुण होते हैं।

- यदि अंगुलियाँ पीछे की तरफ झुकी हों तो इस तरह के लोग अपना कार्य स्वयं खोजते हैं और खुद ही करते हैं इनमें सभी तरह के गुण विद्दमान होते हैं। ऐसे लोग सामान्यतः जिद्दी प्रवृत्ति के, सुन्दर, धनी व सबसे अच्छी वस्तु पाने की चाहत रखने वाले होते हैं।

- अगर अंगुलियाँ आगे की तरफ झुकी हुई दिखाई दें तो ऐसे लोग स्वाभाव से बच्चे होते हैं अर्थात उनके अन्दर बचपना अधिक होता है और एकांत में रहना पसंद करते हैं। किसी भी कार्य में रूचि नहीं दिखाते। इनकी कल्पनाशक्ति अधिक होती है पर सिर्फ मन ही मन हर समय हवाई किले बनाते रहते हैं। इनसे साहसपूर्ण कार्य नहीं होते न ही साहसपूर्ण कार्य करने की क्षमता होती है।

- सभी अँगुलियों का कनिष्ठिका की तरफ झुका होना यह दर्शाता है कि व्यक्ति दुष्ट विचार रखने वाला, घमंडी और हर समय बदले की भावना भरा रहता है और क्रोध में डूबा रहता है।

- सभी अँगुलियों का तर्जनी की तरफ झुका होना यह बतलाता है कि व्यक्ति विचारवान, व्यवहारकुशल और एक आदर्श पुरुष के सभी गुणों को अपने में समाहित रखने वाला है।

3. गोलाई के आकर की अंगुलियाँ – इस प्रकार की अंगुलियाँ देखने में पतली और ऊपर से थोड़ी गोलाई लिए हुए होती हैं। परन्तु झुकाव का प्रभाव अधिक होता है। यदि अँगुलीयां आगे की तरफ झुकी हों तो इनका स्वाभाव बिल्कुल शून्य होता है। और यदि अंगुलियाँ पीछे की तरफ झुकी हुई हों तो व्यक्ति में अच्छे गुण होते हैं जैसे व्यक्ति व्यवहारकुशल, समझदार व अन्य व्यक्तियों की सलाह का आदर करने वाला होता है।


 

Author : Read Rife

You May Also Like



Leave a Comment

Please enter your name.
Please enter a valid email.
Please enter your comment.

Comments