वर्ल्ड की सबसे तेज बाइक्स स्पीड 400 किमी

Search Posts
Kawasaki-Ninja-H2R-1.jpg

वर्ल्ड की सबसे तेज बाइक्स

World Top Fastest Bikes


हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया उन बाइक्स के बारे में जो अपनी रफ़्तार के लिए जानी जाती हैं और जो मार्केट में आम पब्लिक के लिए उपलब्ध हैं । इन बाइक्स में speed के अलावा भी कई खूबियाँ हैं जो आपको इन बाइक्स का दीवाना बना देगीं । वर्ल्ड की सबसे तेज बाइक्स जिनको पाना हर बाइकर्स का सपना होता है । आप भी इनको देख कर इनकी टेस्ट ड्राइव जरूर लेना चाहेंगे। इन बाइक्स की टेक्नोलॉजी और इनमे जो सबसे top कंपनी हैं उनमे सबसे ऊपर Japanese कंपनियों का नाम आता है जैसे Honda, kawasaki suzuki.


तो आइए जानते हैं वर्ल्ड की सबसे तेज बाइक्स के बारे में :


10. BMW K1300s – (Speed 174.5 mph / 280.8 kmph):


“BMW-K1300s-1536x1024”

Image by Wikimedia Commons


रफ़्तार के मामले में दसवें नंबर पर BMW K1300s का नाम आता है जो 175 hp इंजन और 6 speed gears के साथ 280 km प्रति घंटा की speed देती है । इसके breaks के बात करें तो इसमें Front में Dual Brembo calipers four-piston

Rear में Brembo caliper two-piston breaks दिए गए हैं । ये bike दिखने में जितनी अच्छी है उतने ही इसमें features भी दिए गए हैं । इसके कुछ features के बारे में जानते हैं –


Key specifications of BMW K1300s:

Top Speed: 280 km/hour
Engine Power 1,293 cc
Water-cooled 4-stroke in-line four-cylinder-engine
Max Power 172.9 HP@9250 rpm.
Manufacturer BMW Motorrad
Price* ₹27 lakh
Acceleration-0-60mph in 2.79 seconds
Weight 258 kg
Fuel Capacity 19 litre
Mileage 19 kmpl

9. Aprilia RSV4 – (Speed 177.7 mph / ??? kmph):


“Aprilia-RSV4”

Image by Flickr


Aprilia कंपनी की ये bike, world की 9th नंबर की सबसे तेज bike है इसकी हाई speed 286 km और इसको 100 km की रफ्तार तक आने में सिर्फ 2 सेकंड लगते हैं। ये कई colors में indian मार्केट में उपलब्ध है। जानते हैं इसके कुछ फीचर –

Key specifications of Aprilia RSV4:

Top Speed: 286 km/hour
Engine Power 999.6 cc
Liquid-cooled, four-cylinder-engine, 65 degrees V4.
Max Power 201 HP@13000 rpm.
Manufacturer Aprilia
Price* ₹19 to ₹23 lakh
Acceleration-0-60mph in 2 seconds
Weight 208 kg
Fuel Capacity 18.5 litre
Mileage 10 kmpl

8. Yamaha YZF R1 – (Speed 185.7 mph / ??? kmph):


“Yamaha-YZF-R1-1536x1272”

Image by Wikipedia


वैसे तो मार्केट में Yamaha YZF सीरीज की कई बाइक्स हैं पर इनमें से top model है Yamaha YZF R1 और ये भारतीय बाजारों में उपलब्ध है । Yamaha YZF R1 299 किमी प्रति घंटा की रफ्तार के साथ दुनिया में आठवें नंबर पर है।

Key specifications of Yamaha YZF R1:

Top Speed: 299 km/hour
Engine Power 998 cc,
Liquid-cooled, four-cylinder-engine.
Max Power 200 HP@13500 rpm.
Manufacturer Yamaha Motor Company
Price ₹20.4 lakhs
Acceleration-0-60mph in 2.6 seconds
Weight 200 kg
Fuel Capacity 17 ltr
Mileage 15 kmpl

7. Honda CBR-1000 RR Fireblade – (Speed 185.7 mph / ??? kmph):


“Honda-CBR-1000-RR-Fireblade-1536x935”

Image by Wikimedia Commons


7th नंबर पर नाम आता है Honda की CBR-1000 RR Fireblade का। इसकी speed भी 299 kmph है और ये सिर्फ 2.7 सेकंड में ही 100 km की speed से चलने में सक्षम है। हौंडा टेक्नोलॉजी ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी अलग पहचान रखती है । Honda की CBR1000RR फायरब्लेड होंडा की प्रमुख स्पोर्ट्स बाइक है, जो सड़क पर racetrack तकनीक ला रही है। नए 2019 version के बाद, मोटरसाइकिल अब Power और इनोवेशन के मामले में सुधार हुआ है और वर्ष 2020 में दुनिया में सबसे तेज बाइक की सूची में सातवें स्थान पर आया है। आइए जानते हैं इसके कुछ फीचर –

Key specifications of :

Top Speed: 299 km/hour
Engine Power 999 cc,
Liquid-cooled 4-Stroke 16-valve DOHC inline 4.
Max Power 190 HP@13000 rpm.
Manufacturer Honda
Price* ₹16 lakhs – ₹20 lakhs
Acceleration-0-60mph in 2.7 seconds
Weight 195 kg
Fuel Capacity 16 ltr
Mileage 12 kmpl

6. Suzuki GSX-R – (Speed 186.5 mph / 300 kmph):


“Suzuki-GSX-R-1-1499x1536”

Image by Wikimedia Commons


Japaneses कंपनी सुज़ुकी ने इस बाइक को लीटर-क्लास से 999.8cc के चार सिलेंडर वाले लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ 6 स्पीड 202 एचपी @ 13,200 आरपीएम पावर, 117.6 एनएम @ 10,800 आरपीएम टॉर्क से लैस किया है। ये अपनी speed की वजह से वर्ल्ड में 6th नंबर पर है इसके कुछ featuresके बारे में जानते हैं ।

Key specifications of :

Top Speed: 300 km/hour
Engine Power 999.8cc, 4-stroke, liquid-cooled, 4-cylinder, DOHC
Max Power 202 HP@13,200 RPM.
Manufacturer Suzuki
Price* ₹19 lakhs
Acceleration-0-60mph in 2.35 seconds
Weight 203 kg
Fuel Capacity 16 ltr
Mileage 15 Kmpl

5. MV Agusta F4 RC – (Speed 187.65 mph / ??? kmph):


“MV-Agusta-F4-RC”

Image by Wikimedia Commons


Italian कंपनी Agusta की यह bike अपने कम weight के कारण 302 km/h की speed देती है जो इसे वर्ल्ड में सबसे तेज बाइक्स के मामले में 5th स्थान देतीं हैं ।

Key specifications of :

Top Speed: 302 km/hour
Engine Power 998 cc,
Liquid-cooled, four-cylinder-engine.
Max Power 212 HP@13600 rpm.
Manufacturer MV Agusta
Price* ₹50 lakhs
Acceleration-0-60mph in 2.4 seconds
Weight 183 kg
Fuel Capacity 17 ltr
Mileage 15 kmpl

4. BMW S1000RR – 188.2 mph / ??? kmph:


“BMW-S1000RR”

Image by Wikipedia


German multinational company जो की luxury vehicles and motorcycles की वर्ल्ड famous कंपनी है इसके प्रोडक्ट दुनिया भर के बाजारों में एक अलग पहचान रखते हैं । BMW की S1000RR bike 303km/h के साथ 4th नंबर पर है ।

Key specifications of :

Top Speed: 303 km/hour
Engine Power 999 cc, Liquid-cooled, 4-stroke in-line 4-cylinder engine, four titanium valves per cylinder, BMW ShiftCam.
Max Power 204 HP@13500 RPM.
Manufacturer BMW Motorrad
Price* ₹21 lakhs
Acceleration-0-60mph in 2.6 seconds
Weight 210 kg
Fuel Capacity 16.5 ltr
Mileage 15.6 kmpl

hr/>

3. Suzuki Hayabusa – (Speed 193.8 mph / 312 kmph):


“Suzuki-Hayabusa-1-1536x1097”

Image by Wikimedia Commons


Suzuki Hayabusa शायद हर कोई जानता होगा ये नाम, अगर bike में थोडा भी interest है तो । इसकी looking और design किसी का भी दिल जीत लेती है । ये 268 kg वजन के साथ दिखने में भी काफी हैवी है । अगर इसका weight थोडा कम किया जाये तो ये दुनिया की सबसे तेज bike बन सकती है । अभी ये इस लिस्ट में 3rd number पर है ।

Key specifications of :

Top Speed: 312 km/hour
Engine Power 1340 cc,
Liquid-cooled, 4-cylinder engine.
Max Power 204 HP@9500 RPM.
Manufacturer Suzuki
Price* ₹ 14 to ₹16 lakhs
Acceleration-0-60mph in 2.9 seconds
Weight 268 kg
Fuel Capacity 21 ltr
Mileage 11 kmpl

2. Kawasaki Ninja ZX 14r – (Speed 208.1 mph / 335 kmph):


“Kawasaki-Ninja-ZX-14r-1536x922”

Image by Wikimedia Commons


भारतीय बाजारों में उपलब्ध Rs.20 लाख कीमत की ये bike हैवी weight के साथ हाई speed भी देती है इसकी max speed 335 km प्रति घंटा है, जो इसे दुनिया दूसरी सबसे fast bike बनाती है । ये मार्केट में कई colors में available है। 1441 cc के इंजन के साथ ये 2.5 सेकंड में ही 100km की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है ।

Key specifications of :

Top Speed: 335km/hour
Engine Power 1441 cc,
Liquid-cooled, 4-cylinder engine.
Max Power 197.3 HP@10000 RPM.
Manufacturer Kawasaki Motorcycle & Engine Company
Price* ₹19.7 lakhs
Acceleration-0-60mph in 2.5 seconds
Weight 269 kg
Fuel tank Capacity 22 ltr
Mileage 12 kmpl

1. Kawasaki Ninja H2R – (Speed 248.5 mph / 400 kmph):


“Kawasaki-Ninja-H2R-1”

Image by Wikimedia Commons


आइए जानते हैं अब उस bike के बारे में जो दुनिया में speed के मामले में पहले पायदान पर है ये Japanese कंपनी की bike “Kawasaki Ninja H2R” है । इसकी starting price Rs.75* लाख जो अन्य बाइक्स की तुलना में बहुत ज्यादा है । ये सिर्फ 2 सेकंड में 100km की speed से चलने में सक्षम है । 17 लीटर capacity का इसका फ्यूल टैंक और इसकी mileage 15 km प्रति लीटर है ।

Key specifications of :

Top Speed: 400km/hour
Engine Power 998 cc,
Supercharged, inline 4-cylinder engine.
Max Power 310 HP@14000 RPM.
Manufacturer Kawasaki Motorcycle & Engine Company
Price* ₹75.8 lakhs
Acceleration-0-60mph in 2 seconds
Weight 216 kg
Fuel Tank Capacity 17 L
Mileage 15 kmpl

Author : Read Rife

You May Also Like



Leave a Comment

Please enter your name.
Please enter a valid email.
Please enter your comment.

Comments