इस आर्टिकल में हम बात करेंगे हमारे आस-पास और जंगलों में रहने वाले इस धरती के समसे छोटे पक्षियों के बारे में जो दिखने में बहुत प्यारे और आकार में बहुत ही Small हैं । इनमें से कई चिड़ियाँ तो ऐसी हैं जिनका आकार बड़े कीटों के बराबर है। दुनिया के सबसे छोटे पक्षी की बनावट और इनकी फुर्ती की वजह से ये अभी तक इस दुनिया में जीवित हैं । ये बहुत फुर्तिलीं, चालाक और छोटे छोटे कीड़े मकोड़ों का शिकार करने में माहिर होती हैं ।
पिछले कुछ आर्टिकल्स में हम बात कर चुके हैं सबसे बड़े, सबसे तेज और सबसे ऊंचाई पर उड़ने वाले पक्षियों के बारे में । आइए जानते हैं, कौन हैं इस दुनिया के सबसे छोटे पक्षी और उनके कुछ आश्चर्य चकित करने वाले उनके तथ्यों के बारे में ।
Crimson Chat – क्रिमसन चैट का दूसरा नाम ट्राईकलर्ड चैट (Tricoloured chat) भी है क्यों कि इनके शरीर तीन रंगों का होता है । यह ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला बहुत छोटी चिड़िया है ।
अगर इसके size की बात की जाये तो ये सिर्फ 11cm से 13cm की होती है पर इसका वजन सिर्फ 9 ग्राम से 12 ग्राम तक ही होता है ।
इनका प्रजनन काल जुलाई से दिसम्बर के बीच का होता है इनके अंडे सिर्फ 1 से 2 सेमी आकार के होते हैं ।
इनका मुख्या आहार छोटे छोटे कीड़े और फूलों के बीज होते हैं ।
Tropical Parula-ट्रॉपिकल पेरुला या इसे New world warbler भी कहा जाता है ।
इन नस्ल दक्षिणी अमेरिका के टेक्सास और उत्तरपश्चिम मेक्सिको (सोनोरा) दक्षिण, मध्य अमेरिका से उत्तरी अर्जेंटीना और त्रिनिदाद और टोबैगो तक में मिलती है।
ये पीले और भूरे रंग के होते हैं और दिखने में बहुत प्यारे होते हैं । आकार में बहुत छोटे होते हैं ये सिर्फ लगभग 11cm के होते हैं और वजन में 6 से 8 ग्राम के ही होते हैं ।
Bananaquit दुनिया में आठवां सबसे छोटा पक्षी है इसे राहगीर पक्षी भी कहते हैं ।
आमतौर पर वेस्ट इंडीज, कैरिबियन आइसलैंड और ब्राज़ील के दक्षिणी हिस्से में पाया जाता है ।
इसका उपरी हिस्सा भूरा व निचला हिस्सा हल्का पीला होता है।
लम्बाई और आकार (Height and Size) – औसत कुल लम्बाई 9 से 11cm।
वजन (Weight) – कुल औसत वजन 5.5 ग्राम से 19 ग्राम तक हो सकता है ।
अमेरिकन गोल्डफिंच एक उत्तर अमेरिकी पक्षी है जो मुख्यतः यूनाइटेड स्टेट्स में देखने को मिलता है । इसके अलावा दक्षिणी कनाडा, उत्तरी मेक्सिको में भी पाया जाता हैं ।
यह इस धरती का 7th सबसे छोटा पक्षी है । यह भी सर्वाहारी पक्षी है जो छोटे कीड़े मकोड़े और घांस बीज और फल खाता है ।
लम्बाई और आकार (Height and Size) – कुल लम्बाई 11 सेंमी ।
वजन (Weight) – कुल औसत वजन 11 ग्राम ।
यह 10 साल तक जीवित रह सकता है ।
इसे brown warbler के नाम से जाना जाता था अब इसे Brown Gerygone के नाम से जाना जाता है ।
यह ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर और तटीय वर्षा वनों में जीवन बिताता है ।
लम्बाई और आकार (Height and Size) – कुल लम्बाई 10cm.
वजन (Weight) – कुल औसत वजन 5 ग्राम ।
Goldcrest यूरोप का सबसे छोटा पक्षी है और दुनिया का 5th सबसे छोटा ।
ये दिखने में बहुत प्यारा होता है, जैसा कि ऊपर इमेज में दिख रहा है ।
लम्बाई और आकार (Height and Size) – 8.5 से 9.5cm. यह अपने पंखों को 15 cm तक फेला लेता है जब यह उड़ता है ।
वजन (Weight) – 4.5 से 7 ग्राम तक ।
यह भारत, ऑस्ट्रेलिया सहित एशिया के 13 देशों में पाया जाता है ।
इसे bright-capped cisticola भी कहते हैं । दिखने में बहुत खूबसूरत और आकार में बहुत छोटा।
इसे Tailor bird मतलब दर्जी चिड़िया भी कहते है क्यों की ये इंसानों की तरह सिलाई कर सकती है ।
यह भी सर्वाहारी पक्षी है जो छोटे कीड़े मकोड़े और घांस बीज और फल खाता है ।
लम्बाई और आकार (Height and Size) – 9cm.
वजन (Weight) – 6 से 10 ग्राम ।
Pardolte चिड़िया देखने में बहुत सुन्दर और रंगीन होती है इसकी बनावट इसकी खूबसूरती पर चार चाँद लगाती है । यह पेड़ों के खोलों में रहती है ।
लम्बाई और आकार (Height and Size) – 8.5 cm से 12 cm तक ।
वजन (Weight) – 9 ग्राम ।
जगह और स्थान (Place or Location) – यह मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं।
भोजन या आहार (Food) – यह भी सर्वाहारी चिड़िया है जो छोटे कीड़े मकोड़े और फल और बीज खाना पसंद करती है । यही इसके मुख्या आहार होते हैं ।
Weebill Bird दुनिया की दूसरी सबसे छोटी चिड़िया है ये दिखने में तो छोटी होती है पर अपना शिकार करने में बहुत माहिर होती है ।
लम्बाई और आकार (Height and Size) – 8 से 9 cm ।
वजन (Weight) – 6 ग्राम ।
जगह और स्थान (Place or Location) – ये ऑस्ट्रेलियाई चिड़िया है और मुख्य रूप से बीच ऑस्ट्रेलिया के लकड़ी वाले इलाकों में पायी जाती हैं।
भोजन या आहार (Food) – वैसे तो ये सर्वाहारी होते हैं पर ये अपना अधिकतर समय लकड़ियों के खोलो में छोटे छोटे लार्वा(larvae) खाने में बितातीं हैं ये बीज आदि भी खाते हैं ।
दुनिया के सबसे छोटे पक्षी में सबसे पहला स्थान है Bee Hummingbird-बी हमिंगबर्ड । बी का मतलब होता है मधुमक्खी मतलब इसकी साइज की बात की जाये तो इसकी मधुमक्खी से तुलना की जाती है ।
हमिंगबर्ड की दुनिया में तीन प्रजाति हैं – bee hummingbird, zunzuncito or Helena hummingbird.
ये दिखने में जितनी छोटी हैं उतनी ही ज्यादा सुन्दर होती है ।
यह अपने पंखों को 1 सेकंड में 80 से 200 बार चलती है ।
यह एक दिन में 1200 से 1300 फूलों पर जाता है । इस तरह यह पराग को स्थानांतरित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।
लम्बाई और आकार (Height and Size) – 5 cm. नर और मादा bee हमिंगबर्ड की साइज में फर्क होता है नर छोटा होता है, मादा की अपेक्षा ।
वजन (Weight) – सिर्फ 1.8 से 2 ग्राम।
जगह और स्थान (Place or Location) – ये मुख्या रूप से Cuba क्यूबा में पाई जाती हैं ।
गति या रफ़्तार (Speed) – इनके पंखों की रफ़्तार की बात की जाये तो यह अपने पंखों को 1 सेकंड में 80 से 200 बार चलाती है ।
Comments