सबसे कम जीने वाले जीव उम्र 1 दिन से भी कम

Search Posts
MayFlies-1024x1024.jpg

दुनिया में सबसे कम जीने वाले जीव


यहाँ हम बात करने वाले है सबसे कम जीने वाले जीव के बारे में । इनमे से कई ऐसे हैं जो सिर्फ 24 घंटे जीते हैं । यहाँ हम उन्ही जीवों के बारे में बात करेंगे जो दिखाई देते हैं।

आइये जानते हैं, दुनिया में सबसे कम जीने वाले जीव कौन कौन से हैं और उनका जीवन काल कितना होता है –


The world’s shortest living Animals-


9. घरेलू खरगोश, 8-12 साल (Domestic Rabbits, 8-12 Years) –


“Rabbit-1024x1024”


बात की जाये घरेलु खरगोश की तो यह सिर्फ अधिकतम 12 साल तक जीते हैं ये बहुत ही नाजुक होते हैं। ये दुनिया भर में अलग अलग तरह की प्रजाति के होते हैं ।

ये इंसानों के करीब घरों में ही रहते हैं और लोग इनको पालना बहुत पसंद करते हैं ।

ये विभिन्न आकार और रंगों में पाए जाते हैं। लेकिन इस प्यारी प्रजाति के पास केवल कुछ वर्षों का जीवनकाल है। वसा जमाव और गर्भाशय कैंसर जो घरेलू खरगोशों को प्रभावित करते हैं। मादा खरगोशों को नर की तुलना में इन बीमारियों का खतरा अधिक होता है।


8. गिनी पिग्स, 4 साल (Guinea Pigs, 4 Years) –


“Guinea-Pigs-1024x1024”


छोटा सा दिखने वाला यह जानवर साउथ अमेरिका में पाया जाता है। इसकी उम्र सिर्फ 4 से 8 वर्ष के बीच ही होती है । इसकी उम्र और जानवरों के मुकाबले काफी कम होती है ।

एक वयस्क गिनी pig का वजन सिर्फ 700 से 1200 ग्राम ही होता है ।


7. मॉस्किटोफिश, 2 साल (Mosquitofish, 2 years) –


“Mosquitofish-1024x1024”


Mosquitofish को fresh water fish भी कहते है यह मच्छरों के लार्वा को खाती है इसलिए शायद इसे यह नाम दिया गया है। ये सिर्फ 2 साल की उम्र तक ही जीवित रहती है ।

इसकी size भी बहुत कम होती है एक मादा मॉस्किटोफिश 7 सेमी और नर मॉस्किटोफिश सिर्फ 4 सेमी का ही होता है ।


6. गिरगिट, 1 वर्ष (Chameleon, 1 Year) –


 


गिरगिट प्राणी (Chameleon) पूरी दुनिया में पाए जाते है। गिरगिट की करीब 160 प्रजाति पूरी दुनिया में है। एशिया, अफ्रीका, मेडागास्कर जैसे एरिया में गिरगिट की कई प्रजातियां मौजूद है। भारत में भी गिरगिट पाये जाते है। आधी से ज्यादा प्रजाति तो केवल मेडागास्कर में ही मौजूद है। ये जंगलो और रेगिस्तान में भी मिलते है।


5. ड्रैगन फ्लाई, 4 महीने (Dragon Fly, 4 months) –


“Dragon-Fly-WM-1024x1024”


ड्रैगन फ्लाई की बात की जाये तो ये पांचवे नंबर पर आती है कम उम्र के मामले में, ये सिर्फ 4 महीने या इससे कम समय तक ही जिंदा रहती हैं ।

दुनिया भर में कई तरह की ड्रैगन फ्लाई देखने को मिलती है जो अलग अलग रंग की होती हैं ।


4. हाउसफ्लाइज, 4 हफ्ते (Houseflies, 4 Weeks) –


“Houseflies-1024x1024”


आमतौर पर सभी स्थानों पर मक्खियाँ देखने को मिल जाती है खासकर मीठी चीजों पर और गन्दगी वाली जगह पर । इन मक्खियाँ का जीवनकाल सिर्फ 4 हफ्ते का ही होता है जो दुनिया में चौथे नंबर पर है ।


3. ड्रोन चींटियों, 3 सप्ताह (Drone Ants, 3 Weeks) –


“Drone-Ants-1024x1024”


यहाँ हम बात कर रहे हैं उड़ने वाली चीटियों की ये सिर्फ 3 हफ्ते means 20 से 21 दिन की उम्र तक ही जी पाती हैं । ये भी हमें कई जगह देखने को मिल सकती हैं ।


2. जठरांत्र, 3 दिन (Gastrotrichs, 3 Days) –


“Gastrotrichs-1024x1024”


Gastrotrichs – गेस्ट्रोट्रिक्स एक तरह का जलीय जीव है जो कीटों के समूह में आता है यह दुनिया में दूसरा सबसे कम जीने वाला जीव है जिसकी अधिकतम उम्र 3 दिन (72 घंटे) होती है ।

गैस्ट्रोक्रिट्स समुद्री सूक्ष्मजीवों में से एक हैं जो समुद्री वातावरण में रहते हैं। वे अधिकतम 3 मिलीमीटर के आकार तक बढ़ते हैं। यह मीठे पानी और समुद्र में देखने को मिलता है ।


1. मेफ्लाइज, 24 घंटे (Mayflies, 24 hours) –


“MayFlies-1024x1024”


अब हम बात करने वाले है उस जीव की जो सिर्फ 1 दिन में अपनी पूरी जिंदगी जी लेता है । इसका नाम है Mayflies.

Mayflies के पास पृथ्वी का सबसे छोटा जीवनकाल है। उनका जीवन केवल 24 घंटे रहता है।

यह दुनिया के कई हिस्सों में खासकर united state, UK, Canada जैसे देशो में पाया जाने वाला एक जीव है जो बहुत ही छोटा और दुनिया में सबसे कम जीता है ।

अपने सबसे छोटे जीवन काल के कारण, मेफलीज़ को ‘एक दिन के कीड़े’ भी कहा जाता है। ‘दुनिया में 2500 अलग-अलग प्रजाति की मेफ्लाइज़ हैं।


Author : Read Rife

You May Also Like



Leave a Comment

Please enter your name.
Please enter a valid email.
Please enter your comment.

Comments