8 सबसे बड़े समुद्री पर्यटन जहाज

Search Posts
Symphony-Of-the-Seas.jpg

8 – सबसे बड़े समुद्री-पर्यटन जहाज 
8 – Largest Cruise Ships


यहाँ हम बात करने जा रहे हैं दुनिया के सबसे बड़े समुद्वैरी जहाज के बारे में, वैसे तो दुनिया में आज ट्रांसपोर्टेशन में कई तरह के साधनों का उपयोग होता है और उनमें से सबसे सस्ता संसाधन है पानी वाले जहाज । इन जहांजों का उपयोग माल वाहक के तौर पर दुनिया के कई देश करते हैं साथ ही साथ इनका उपयोग लोगों को लाने ले जाने और समुद्री पर्यटन में भी होता हैं । दुनिया में समुद्री पर्यटन के क्षेत्र की जरूरतों को देखते हुए कई कई समुद्री जहाजों का निर्माण किया जाता है । और साथ ही साथ पर्यटकों (tourists) के लिए इन जहाजों में कई तरह की luxury सुविधाएँ भी होती हैं ।

जैसे-जैसे समुद्री पर्यटन का क्षेत्र बढ़ रहा है वैसे वैसे कई छोटे बड़े जहाजों का निर्माण दुनिया के कई देश की कंपनियाँ कर रहे हैं । इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं समुद्री पर्यटन में इस्तेमाल होने वाले दुनिया के सबसे बड़े समुद्री जहाज के बारे में ।


तो आइये बात करते हैं, आकार (size)और यात्रियों की क्षमता (passengers capacity) के हिसाब से दुनिया के सबसे बड़े समुद्री जहाज के बारे में और साथ में इसमें यात्रियों के लिए कौन कौन सी सुविधाएँ दी जाती हैं –


World Top Largest Cruise Ships


8. एंथम ऑफ़ द सीज़ (Anthem of the Seas) –


“Anthem-of-the-Seas”

Image by Wikimedia


एंथम ऑफ़ द सीज़ (Anthem of the Seas) को इसकी size के हिसाब से आठवां सबसे बड़ा जहाज कहा जाता है। इसकी कुल लम्बाई 347.06 m (1,139 ft) है। इसको यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रख कर बनाया गया था और इसे आम लोगों के लिए 22 April 2015 को RCI द्वारा समुद्र में उतारा गया था ।

उस समय इसकी कुल लागत US$940 Million थी और यह Royal Caribbean International (RCI) का दूसरा समुद्री जहाज था । इसके बाद इस कंपनी द्वारा कई और बड़े जहाजों का निर्माण किया गया ।

इसकी रफ़्तार की बात करें तो यह 22 knots (41 km/h; 25 mph) की गति से चलने में सक्षम है ।

इसमें एक बार में अधिकतम 4,905 passengers यात्रा कर सकते हैं और इतने यात्रियों के लिए इसमें हर सुविधा उपलब्ध है।

इसका वजन 168,666 GT (ग्रोस टन) है ।


7. क्वांटम ऑफ़ द सीज़ (Quantum of the Seas) –


“Quantum-of-the-Seas”

Image by Wikimedia


यात्री वाहक जहाजों में सातवें नंबर पर क्वांटम ऑफ़ द सीज़ (Quantum of the Seas) का नाम आता है । इस समुद्री जहाज पर Royal Caribbean Cruises Ltd. का मालिकाना हक़ है । और इसे Royal Caribbean International द्वारा ऑपरेट किया जाता है ।

इसको 31 October 2014 में यात्रिओं के लिए सेवा में लाया गया और उस समय इसकी लागत US$935 million थी ।


6. एमएससी ग्रांडइओसा (MSC Grandiosa) –


“MSC_GRANDIOSA-BI”

Image by Wikimedia


एमएससी ग्रांडइओसा (MSC Grandiosa) को 10 November 2019 को सर्विस में लाया गया इसको MSC Cruises कंपनी ने बनाया और यही इसको ऑपरेट करती है । इसके पहले भी ये कंपनी कई बड़े बड़े समुद्री जहाजों का निर्माण कर चुकी है जैसे MSC Meraviglia, MSC Bellissima पर 2019 में इसने अपने सबसे सबसे बड़े जहाज को दुनिया के सामने पेस किया जिसकी लम्बाई 331.43 m (1,087.4 ft) है इसको 6th नंबर पर रखा गया है इसकी वजह है इसकी capacity ।

इसका वजन 181,541 GT (ग्रोस टन) है।

इसकी रफ़्तार की बात करें तो ये 22.3 kn (41.3 km/h; 25.7 mph) की speed से चल सकता है और इसमें एक बार में 6,334 यात्री सभी सुविधाओं के साथ सफ़र कर सकते हैं ।

इसमें कुल 1,704 क्रू मेम्बर काम करते हैं ।


5. ऐडा नोवा (AIDA Nova) –


“AIDA-Nova”

Image by Wikimedia commons


इस सूची में पांचवे नंबर पर ऐडा नोवा (AIDA Nova) का नाम है। जिसे  Carnival Corporation ने बनाया और इसकी कुल लम्बाई 337 m (1,106 ft) है। इसमें एक बार में 6,654 यात्री सफ़र का आनंद ले सकते हैं । इसमें क्रू मेम्बर की संख्या 1,646 है । इसमें भी अन्य जहाजों की तरह luxury सुविधाएँ हैं जो टूरिस्ट को काफी लुभाती हैं।

बात करें इसकी speed की तो ये 17 knots (31 km/h; 20 mph) की रफ्तार से चल सकता है।


4. ओसिस ऑफ़ द सीज़ (Oasis of the Seas) –


“Oasis_of_the_Seas”

Image by Wikipedia


ओसिस ऑफ़ द सीज़ (Oasis of the Seas) 361.6 m (1,186.5 ft) की लम्बाई के साथ दुनिया का चौथा सबसे बड़ा समुद्री पर्यटक जहाज है। इसको Royal Caribbean International ने बनाया और यही इसको ऑपरेट करता है। Year 2006 में इसकी कुल लागत US$1.4 billion लगाई गयी थी जब इसे बनाना शुरू किया गया था। यह 28 October 2009 में complete हुआ ।

इसमें अधिकतम 6,780 लोग अपनी यात्रा का आनंद ले सकते हैं यह यात्री क्षमता के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा जहाज है । इसमें 2,200 क्रू मेम्बर हैं । यह भी कई यात्री सुविधाओं से भरा है जैसे तरह तरह के गेम्स, रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल आदि ।

इसकी speed 24.5 knots (45.4 km/h; 28.2 mph) है।

इसका वजन 226,838 GT (gross tonn) है।


3. एल्योर ऑफ़ द सीज़ (Allure of the Seas) –


“Allure_of_the_seas_sideview-1-1024x308”

Image Credits – Wikimedia


एल्योर ऑफ़ द सीज़ (Allure of the Seas) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। वैसे इसकी लम्बाई ओसिस ऑफ़ द सीज़ (Oasis of the Seas) सेसिर्फ 2इंच ज्यादा है इसकी कुल लम्बाई 362 m (1,187 ft) है। इसकी कुल लागत US$1.2 billion थी और इसे 1 December 2010 तक तैयार किया गया।

इसका कुल वजन 225,282 GT और speed 24.5 knots (45.4 km/h; 28.2 mph) है।

इसमें एक बार में 6,780 passengers और 2200 क्रू रह सकते हैं। और इनके लिए इसमें रेस्टोरेंट, थिएटर, स्पोर्ट्स कॉफ़ी हाउस जैसी कई सुविधाएँ हैं।


2. हार्मनी ऑफ़ द सीज़ (Harmony of the Seas) –


“Harmony-of-the-Seas-1024x561”

Image by – Wikimedia commons


हार्मनी ऑफ़ द सीज़ (Harmony of the Seas) world का दूसरा सबसे बड़ा जहाज है इसकोRoyal Caribbean Cruises कंपनी ने यात्रियों के लिए 15 मई 2016 में लॉन्च किया था । साइज के हिसाब से ये दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा समुद्री जहाज है ।

इसकी कुछ खूबियों और इसके आकार के बारे में जानते हैं –

– लम्बाई – 362.12 m (1,188.1 ft).

– इसका वजन – लगभग 120,000 short tons.

– Speed – 25 knots (46 km/h; 29 mph) maximum.

– यात्री क्षमता – 5,479 passengers at double occupancy और 6,780 maximum.

– अलग अलग साइज के 2,747 staterooms.

– 23 स्विमिंग पूल, 1,400 seat theater, and 11,252 works of art, कई रेस्टोरेंट के साथ साथ कई सुविधाएँ देता है ।


1. सिम्फनी ऑफ़ द सीज़ (Symphony Of the Seas) –


“Symphony-Of-the-Seas”

Image Credits – Wikimedia.org

“Symphony-Of-the-Seas2”

Image Credits – Pixabay


Symphony of Seas इन जहाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर है (world largest ship) इसको  Royal Caribbean International (RCI या RCC) के द्वारा बनाया गया और इसको पहली बार यात्रियों के लिए 31 March 2018 को समुद्र में उतारा गया । इसके पहले इसके कई ट्रायल किये गए इसके बाद इसे यात्रियों के लिए लाया गया।

इसकी बनावट और इसकी क्षमताओं के बारे में जानते हैं –

– कुल लम्बाई की बात की जाये तो ये 361 मीटर (लगभग 1,184 ft) से भी बड़ा है और इसकी ऊंचाई 72.5 m (लगभग 238 ft) है ।

– इसका वजन 228,081 Gross Tonnage(सकल टन).

– Year 2016 में जब इसे बनाया गया तब इसकी cost US$1.35 billion (लगभग 10550 करोड़ indian रूपये).

– इसकी Speed – 22 knots (41 km/h; 25 mph) cruising.

– इसमें एक बार में 5518 यात्री और अधिकतम 6680 यात्री बैठ सकते हैं ।

– इसमें 2200 क्रू मेम्बर (Crew member) काम करते है ।

– इसमें यात्रियों को ध्यान में रखते हुए कई सुविधाएँ दी गयीं हैं – 16 डेक, 22 रेस्तरां, 4 पूल, 2759 केबिन, एक चिल्ड्रन वाटर पार्क, एक बास्केटबॉल कोर्ट मैदान, Ice scatting रिंग और दो 43 ft ऊँची Rock-climbing walls के साथ साथ एक सेन्ट्रल पार्क भी है जिसमें 20,000 से भी ज्यादा पौधे लगे हैं ।

इतनी सुविधाओं और इतने बड़े आकार के समुद्री जहाज के बारे में जानने के बाद आप इस पर एक बार जरुर जाना चाहेंगे । यह अपने आप में एक शहर है।


Author : Read Rife

You May Also Like



Leave a Comment

Please enter your name.
Please enter a valid email.
Please enter your comment.

Comments