दुनिया के सबसे सुन्दर पक्षी – इस आर्टिकल में हम बात करेंगे दुनिया के उन चुनिन्दा खूबसूरत और जीवित पक्षियों की, जो वर्तमान में अपनी सुन्दर और रंगीन बनावट के कारण प्रसिद्ध हैं और अपनी एक अलग पहचान रखते हैं । ये पक्षी इतने सुन्दर हैं कि इनके बारे में जानने के बाद आप अपने जीवन में इन्हे एक बार जरूर देखना चाहेंगे । इनके पंखों का रंग और इनके शरीर की बनावट इनको यह सुन्दरता प्रदान करती है ।
आइए तो जानते हैं, दुनिया के उन चुनिन्दा पक्षियों के बारे में जो विश्व में सबसे सुन्दर माने जाते हैं ।साथ उनके वजन, आकार और वो कहाँ पाए जाते हैं इसके बारे में भी जानेगें संक्षिप्त में । वैसे तो चिड़ियों की कई प्रजातियाँ विलुप्त हो चुकी हैं जो इनसे भी सुन्दर थे और आकार में भी बड़े थे । यहाँ सिर्फ उन्ही चिड़ियों के बार में जानेगें जो वर्तमान में जीवित हैं –
Hyacinth Macaw – इसे Blue Macaw भी कहते हैं क्यों कि इसका रंग नीला होता है । इसके चोंच और आँखों के पास का पीला रंग इसकी ख़ूबसूरती को और निखारता है ।
यह मुख्यतः मध्य और पूर्वी दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है ।
वजन – इसके वजन की बात की जाये तो ये 1.2 Kg से 1.7 Kg तक के होते हैं ।आकार और साइज – यह तोतों की प्रजाति में सबसे बड़ा उड़ने वाला तोता कहलाता हैं । इसकी सिर से पूँछ तक की साइज 100 सेमी (3.3 ft) तक होती है । जब यह उड़ता है तो इसके एक पंख की लम्बाई 15 इंच से 17 इंच तक होती है ।
इनके खाने की बात की जाये तो ये मुख्य रूप से ब्राजीली नट खाना पसंद करते हैं । इनमें इतनी ताकत होती है कि ये अपनी चोंच से नारियल को तोड़ने में भी सक्षम हैं ।
Wood Duck – इसे Carolina duck (कैरोलिना डक) भी कहते हैं । इसकी सुन्दरता का अंदाजा इसकी फोटो को देख कर ही लगाया जा सकता है । नर वुड बतख, मादा वुड बतख की अपेक्षा ज्यादा रंगीन और दिखने में सुन्दर होते हैं ।
वजन (Weight) – wood duck का वजन 430 ग्राम से 690 ग्राम तक होता है ।
आकार और साइज(Length) – एक व्यस्क बतख की लम्बाई 47 से 54 सेमी (19 से 21 इंच) होती है । इनके पंखो की लम्बाई 66 सेमी से 73 सेमी (26 से 29 इंच) तक होती है ।
स्थान (Location & Habitat) – यह उथली झीलें, दलदल या तालाब में रहते हैं । ये मुख्यतः पूर्वी-उत्तरी अमेरिका, संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिमी तट और पश्चिमी मैक्सिको में पाए जाते हैं ।
बोहेमियन वैक्सविंग (Bohemian Waxwing) आठवां सबसे सुन्दर पक्षी माना जाता है ये ज्यादा रंगीन तो नहीं होता पर ये अपने सिर के पंखों की वजह से दिखने में बहुत सुन्दर होता है । ये आकार में ज्यादा बड़े नहीं होते ।
लम्बाई और आकार (Height, Length and Size) – इनकी लम्बाई 16 सेमी से 23 सेमी तक होती है ।
वजन (Weight) – इनका औसत वजन सिर्फ 55 ग्राम होता है ।
स्थान (Location & Habitat) – ये यूरेशिया और उत्तरी अमेरिका के उत्तरी जंगलों में प्रजनन करता है ।
Blue jay (Cyanocitta cristata) मूलतः एक उत्तरी अमेरिकी पक्षी है । यह दुनिया का सातवां सबसे सुन्दर पक्षी है । इसका रंग Gray और Blue होने के कारण इसे Blue Jay कहते हैं ।
लम्बाई और आकार (Height, Length and Size) – 22 सेमी से 30 सेमी (9 से 12 इंच) और उड़ने पर पंखों के साथ इसकी लम्बाई 34 से 43 सेमी होती है ।
वजन (Weight) – ये लगभग 100 ग्राम के होते हैं ।
स्थान (Location) – यह अधिकांश पूर्वी और मध्य संयुक्त राज्य अमेरिका में रहता है, इसके अलावा इनको न्यूफ़ाउंडलैंड, कनाडा में भी देखा जाता है । ये रिहायसी इलाकों में भी रहते हैं ।
Atlantic Puffin को कॉमन प्युफिन के नाम से भी जाना जाता है । इसकी साइज ज्यादा नहीं होती यह एक समुद्री पक्षी है । यह अपने ऊपरी भाग पर काला और छाती और पेट पर सफेद होता है। ख़ूबसूरती में यह छटवें नंबर पर आता है ।
लम्बाई और आकार (Height, Length and Size) – इसकी औसत लम्बाई 12 इंच होती है उड़ने पर इसकी पंखों के साथ लम्बाई 22 से 24 इंच तक होती है ।
वजन (Weight) – ये औसतन 500 ग्राम के लगभग होते हैं ।
स्थान (Location or Habitat) – यह प्रजनन के समय उत्तरी अटलांटिक समुद्री तटों और द्वीपों पर उतरते हैं। इसके आलावा इनकी 60 प्रतिशत आबादी आइसलैंड में रहती है । यह चट्टानों के खोलों में अपना घोंसला बनाते हैं ।
Keel-billed Toucan पांचवीं सबसे सुन्दर चिड़िया है इसकी सुन्दरता का कारण इसकी लम्बी और रंगीन चोंच है ।
लम्बाई और आकार (Height, Length and Size) – लम्बाई में यह 42 सेमी से 55 सेमी (17 से 22 इंच) तक होता है ।
वजन (Weight) – इसका वजन 300 से 500 ग्राम तक होता है ।
स्थान (Location) – यह मुख्य रूप से दक्षिणी मैक्सिको से वेनेजुएला और कोलंबिया तक पाया जा सकता है । यह 1,900 मीटर (6,200 फीट) की ऊँचाई तक उष्णकटिबंधीय, उपोष्णकटिबंधीय और तराई वाले वर्षावनों में रहता है ।
Peacock या मोर एक नर पक्षी है मादा को Peahens (मोरनी) कहते हैं । एक हिंदीभाषी को इसके बारे में ज्यादा बताने की जरुरत नहीं है सभी लोग इसके बारे में जानते होगें और इसे कई बार देखा भी होगा । वैसे तो यह सबसे सुन्दर पक्षी माना जाता है फिर भी इसे चौथे नंबर पर रखा गया है । यह अपनी खूबसूरती की वजह से दुनिया में एक अलग पहचान रखता है ।
लम्बाई और आकार (Height, Length and Size) – एक भारतीय मोर Indian peafowl की लम्बाई 100 सेमी से 120 सेमी (लगभग 3 फिट से 4 फिट तक) तक होती है ।
वजन (Weight) – कुल औसत वजन 4 किलोग्राम से 6 किलोग्राम तक हो सकता है ।
मोर की और भी प्रजातियां हैं पर इनमे से सबसे सुन्दर भारतीय मोर होता है । इसकी ख़ूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है जब यह अपने पंखों को गोल आकार में फेलाता है ।
स्थान (Location और habitat) – यह मुख्यतः भारत और श्रीलंका के वर्षा वाले जंगलों में पाई जाते हैं ।
मराल या फ्लेमिंगो (Flamingo) – इसको विश्व में तीसरा सबसे सुन्दर पक्षी कहा जाता है । इसके पैर लम्बे होते हैं । यह लाल और क्रीम रंग के और देखने में बहुत सुन्दर होते हैं । विश्व में इसकी कई प्रजातियां है जो अलग अलग स्थानों पर पाई जाती हैं ।
लम्बाई और आकार (Height, Length and Size) – यह 110 सेमी से 150 सेमी (43–59 इंच) तक लम्बे होते हैं ।
वजन (Weight) – इनका वजन 2kg से 4kg तक हो सकता है ।
जगह और स्थान (Place or Location) – सभी राजहंस उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
Greater flamingo सभी राजहंस प्रजातियों में सबसे प्रसिद्ध है। ये प्रजाति उत्तर पश्चिम भारत, मध्य पूर्व, पश्चिमी भूमध्य और अफ्रीका में पाई जाती है। इस प्रजाति की सीमित संख्या उत्तरी यूरोप और साइबेरिया से पूर्व की ओर पाई जा सकती है।
Chilean flamingos की आबादी मध्य पेरू में पाई जाती है, दक्षिणी दक्षिण अमेरिका (मुख्य रूप से सर्दियों में), अर्जेंटीना, उरुग्वे, पैराग्वे, पेरू, बोलीविया और दक्षिणी ब्राजील के दोनों तटों। फ़ॉकलैंड द्वीप और इक्वाडोर पर स्ट्रगलर रिपोर्ट किए गए हैं।
Lesser flamingo मुख्य रूप से एक अफ्रीकी प्रजाति है। इनकी आबादी पूर्वी, दक्षिण-पश्चिमी और पश्चिमी अफ्रीका में पाई जाती है। इसके अलावा, एक बड़ी आबादी भारत में घोंसला बनाती है।
जेम्स ‘फ्लेमिंगो में सभी फ्लेमिंगो प्रजातियों की सबसे अधिक प्रतिबंधित रेंज है। ये दक्षिणी पेरू, पूर्वोत्तर चिली, पश्चिमी बोलीविया और उत्तर पश्चिमी अर्जेंटीना में पाए जाते हैं।Andean flamingos दक्षिणी पेरू, उत्तर-मध्य चिली, पश्चिमी बोलीविया और उत्तर पश्चिमी अर्जेंटीना में पाए जाते हैं ।
Andean flamingos दक्षिणी पेरू, उत्तर-मध्य चिली, पश्चिमी बोलीविया और उत्तर पश्चिमी अर्जेंटीना में पाए जाते हैं ।
Caribbean flamingo कैरिबियन (क्यूबा, बहामास, युकाटन, तुर्क और कैकोस), गैलापागोस द्वीप समूह और तटीय दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भाग में पाया जाता है।
Scarlet Macaw दुनिया का सबसे सुन्दर तोता और दूसरा सबसे सुन्दर पक्षी है । और पक्षियों की तरह ही इसमें भी नर तोता मादा की अपेक्षा ज्यादा सुन्दर होता है । यह मध्य और दक्षिण अमेरिकी तोता है । इनकी चोंच बहुत मजबूत होती है ये नारियल को भी तोड़ सकते हैं ।
लम्बाई और आकार (Height, Length and Size) – इसकी औसत लम्बाई 81 सेमी (32 इंच) होती है । ये 75 सेमी से 89 सेमी तक हो सकते हैं ।
वजन (Weight) – इस तोते का वजन 1 किलो ग्राम से 1.2 किलो ग्राम तक होता है ।
जगह और स्थान (Place, Habitat or Location) – ये मध्य अमेरिका और दक्षिण अमेरिका से अमेरिकी उष्णकटिबंधीय में नम सदाबहार जंगलों के मूल निवासी है। इसके अलावा ये स्कार्लेट मैकॉ, पूर्वी अमेरिका, दक्षिणी मैक्सिको, ग्वाटेमाला, बेलीज, कोलंबिया, इक्वाडोर, अमेजोनियन पेरू और ब्राजील।
Golden Pheasant को दुनिया के सबसे सुन्दर पक्षी में सबसे सुन्दर पक्षी माना जाता है । इसे Chinese pheasant भी कहते हैं । मादा की तुलना में नर ज्यादा सुन्दर होता है । नर चिड़िया की ख़ूबसूरती का अंदाजा इसको देख कर ही लगाया जा सकता है । इसका सिर गोल्डन रंग और शरीर बहुत ही colorful होता है । नीचे फोटो में मादा golden pheasant है ।
लम्बाई और आकार (Height, Length and Size) – एक व्यस्क नर चिड़िया की लम्बाई 90 सेमी से 105 सेमी (35 से 41 इंच) तक होती है ।
वजन (Weight) – इसके वजन की बात की जाये तो ये 550 ग्राम से 700 ग्राम तक होते हैं ।
जगह और स्थान (Place, Habitat or Location) – यह पश्चिमी चीन के पहाड़ी क्षेत्रों और जंगलों का मूल निवासी पक्षी है । लेकिन इसके अलावा यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका, मैक्सिको, अर्जेंटीना, उरुग्वे, फ़ॉकलैंड द्वीप समूह, कोलंबिया, पेरू, बोलीविया, चिली, जर्मनी, बेल्जियम में इसकी आबादी स्थापित की गई है। नीदरलैंड, फ्रांस, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड, इंग्लैंड के घने जंगलों में और द्वीप समूह के द्वीपों पर भी पाए जाते हैं ।
गोल्डन तीतर एक बार में 8 से 12 अंडे देते हैं और फिर लगभग 22 से 23 दिनों तक इनको सेते हैं ।
Comments