जमीन पर सबसे तेज दौड़ने वाले 11 जानवर

Search Posts
Hare.jpg

जमीन पर सबसे तेज दौड़ने वाले 11 जानवर


इस प्रकृति में रहने वाले कई जीव ऐसे हैं जो अपनी तेज रफ़्तार की वजह से पहचाने जाते हैं । ऐसे ही कुछ जानवरों के बारे में जानते हैं जो जमीन पर सबसे तेज दौड़ने वाले 11 जानवर की लिस्ट में शामिल हैं ।

इनमे से कई अपनी रफ़्तार का उपयोग शिकार करने में तो कई शिकारी से बचने में करते हैं । ये बहुत फुर्तीले होने के साथ-2 ही कुछ बहुत चालाक भी होते हैं ।


आइये जानते हैं, कि जमीन पर सबसे तेज दौड़ने वाले 11 जानवर कौन से हैं –


Top 11 Fastest Animals in the World in Hindi


11. सर्वल (जंगली-बिल्ली) (Serval or a wildcat) –


“Serval”

Image by – Wikimedia commons


Serval – सर्वल अलग-2 तरह की आवाज निकलने में माहिर होता है जैसे बिल्ली की तरह और चहकना आदि।

यह एक अफ्रीकन बिल्ली हैं जो अफ्रीका के जंगलो में पाई जाती है । एक अच्छी शिकारी होने के साथ-2 ही ये तेज भागने में भी माहिर होती है इसकी अधिकतम रफ़्तार 70 km/h (43 mph) तक हो सकती है ।

ये कम वजन (लगभग 12 किलोग्राम) और छोटी होने के बाद भी इतनी तेज गति से भाग सकती है ।


10. कुत्ता (Dog) –


“Greyhound-1”

Image by – Wikipedia.org


Dog (कुत्ता) – इनकी भी कई प्रजातियाँ दुनिया भर में देखने को मिलती हैं ये इंसानों के सबसे करीबी जानवर माने जाते हैं ।

कुत्तों में सबसे तेज Greyhound (ग्रेहाउंड) नस्ल के कुत्ते होते हैं जो कुत्तों की ब्रिटिश नस्ल है । यह दुनिया में सबसे तेज speed से दौड़ने वाले कुत्तों में नंबर 1 पर है। यह अधिकतम 72 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ सकता है।


9. घोड़ा (Horse) –


“Horse”

Image by – Pixabay


घोड़ा Horse भी एक पालतू जानवर है जिसको लोग अपने शौक के लिए पलते हैं। घोड़े मुख्य रूप से घुड़सवारी के काम आते हैं । ये भी दुनिया में बहुत famous जानवर है जो इंसानों के बीच रहता है । दुनिया भर में घोड़ों के कई events भी होते हैं और शायद सबसे ज्यादा पैसा किसी गेम में लगता है तो वो घोड़ों के race.

वैसे तो ऐसा मन जाता है की घोड़े सबसे तेज होते हैं । पर इनकी अधिकतम रफ़्तार 76 किमी / घंटा (47 मील प्रति घंटे) आंकी गयी है ।


8. खरगोश (Hare) –


“Hare”

Image by – Wikimedia Commons


खरगोश 80 किमी / घंटा (50 मील प्रति घंटे) Hare – 80 km/h (50 mph) यह खरगोश की एक प्रजाति है जो घोड़े और कुत्तों से भी तेज भाग सकती है। इसलिए इसको इस लिस्ट में 8th नंबर पर रखा गया है।


7. पहाड़ी शेर (Mountain Lion) –


“Mountain-Lion”

Image by – Wikimedia Commons


माउंटेन लायन या पहाड़ी शेर या कौगर (Mountain Lion or Cougar) जिसकी दौड़ने की रफ़्तार की वजह से यह world में 7th नंबर पर है जो 80 किमी / घंटा ( लगभग 50 मील प्रति घंटे) की तेजी से भाग सकते हैं । ये भी और शिकारी जानवरों अच्छे शिकारी होते हैं ।

कौगर, जिसे आमतौर पर कैटामाउंट, माउंटेन लॉयन, पैंथर, और प्यूमा सहित अन्य नामों से भी जाना जाता है, यह मुख्य रूप से अमेरिकी देशों में पाए जाते हैं ।


6. जैगुआर (Jaguar) –


“jaguar”

Image by – Flickr


जैगुआर (Jaguar) अपनी 80 किमी / घंटा (50 मील प्रति घंटे) की रफ़्तार के साथ वर्ल्ड में छठें नंबर पर आता है। जो एक अच्छा शिकारी भी है ।

यह मुख्य रूप से अमेरिकी देशों में पाई जाने वाली प्रजाति है। इनका जीवन काल 12 से 15 वर्ष तक का होता है । वजन में ये 55 से 95 किलोग्राम के और size में 65 से 76 सेमी (वयस्क) तक के होते हैं।


कई बार लोग जैगुआर और चीते में फर्क नहीं समझ पते हैं आइए हम बताते हैं कि क्या फर्क होता हैं इन दोनों में अगर चीते की बात करें तो इसके शरीर पर जो काले धब्बे होते हैं वो single – single होते हैं जबकि जैगुआर में ये धब्बे ग्रुप में होते हैं । और इनके आकार और वजन में भी बहुत difference होता है।


5. कैरकल (Caracal) –


“Caracal”

Pixabay


Caracal – कैरकल 80 km/h (50 mph) 80 किमी / घंटा (50 मील प्रति घंटा)।।

Caracal एक मध्यम आकार की जंगली बिल्ली है जो अफ्रीका, मध्य पूर्व, मध्य एशिया और भारत में पाई जाती हैं।

इनका शरीर बहुत मजबूत, लंबे पैर, छोटा चेहरा, लंबे झुके हुए कान और लंबे कैनाइन दांत होते हैं।

इसका रंग समान रूप से रेतीले लाल रंग का होता है। ये सिर्फ 12 किलोग्राम के ही होते है पर दौड़ने में बहुत तेज और अच्छे शिकारी होते हैं ।


4. शेर (Lion) –


“Lion”

Image by Pixabay


Lion या बब्बर शेर जिसे हम जंगल का राजा भी कहते हैं ये 80 किमी / घंटा (50 मील प्रति घंटा) की गति पाने में सक्षम हैं। रफ़्तार के साथ साथ ये बहुत ताकतवर होते हैं।

जो बड़े से बड़े शिकार को एक ही बार में मार डालते हैं ।


ये size में बहुत बड़े और वजनदार होते हैं मादा शेर की अपेक्षा नर ज्यादा बड़े और वजनदार होते हैं इन का वजन 130 से 190 किलोग्राम तक हो सकता है । इनकी size 120 सेमी तक होती है । ये world के कई हिस्सों में पाए जाते हैं जैसे अफ्रीका, भारत आदि ।


3. हिरण (True Antelopes and Impala) –


“True-Antelopes-and-Impala”

Wikipedia.org


रफ़्तार के मामले में तीसरा नाम आता है True Antelopes and Impala( ट्रू एंटीलोप्स और इम्पाला) (हिरण की एक प्रजाति)- जो दौड़ने में 88 किमी / घंटा (55 मील प्रति घंटे) तक की गति पा सकते हैं ।

भागते समय ये अपने शिकारी से बचने के लिए बिना अपनी रफ़्तार चेंज किए हुए zig-zag तरीके से भागने में भी माहिर होता है।


इम्पाला एक मध्यम आकार का मृग है जो पूर्वी और दक्षिणी अफ्रीका में पाया जाता है। ये घांस और लकड़ी वाले जंगली इलाकों में पानी के पास ज्यादा देखे जाते हैं। यह एक शाकाहारी जानवर है।

एक वयस्क इम्पाला के आकार की बात करें तो ये 75 से 95 सेमी तक होते हैं और वजन में 30 से 75 किलोग्राम तक होते हैं।


2. प्रोंगहॉर्न (Pronghorn) –


“Pronghorn-1024x683”

Wikimedia commons


Pronghorn एक उत्तरी अमेरिकी स्तनपायी और शाकाहारीजीव की एक प्रजाति है जो हिरण की तरह दिखती है और इनकी टांगे ऊँची और सींग भी होते हैं ।

इनकी भागने की speed की बात करें तो यह 98 किमी / घंटा (लगभग 60 मील प्रति घंटा) की speed के साथ दुनिया में तीसरे नम्बर पर है ।

ये 35 से 65 किलोग्राम वजन तक के होते हैं । और इनकी height 81 – 100 cm होती है ।


1. चीता (Cheetah) –


“Cheetah1-1024x610”

Image by – Wikimedia Commons


Cheetah – at least 103 km/h (64 mph) चीता – 100 – 120 किमी / घंटा (लगभग 62 से 75 मील प्रति घंटा) की तेज रफ़्तार से भागने में सक्षम यह जानवर दुनिया में सबसे तेज धरती पर रहने वाला जीव है। ये आपकी गाड़ी का पीछा करने में भी सक्षम है ।

अधिकांश जंगली चीते दक्षिण-पश्चिमी और पूर्वी अफ्रीका में पाए जाते हैं। ईरान के कुछ स्थानों में भी पाए जाते हैं। यह शुष्क जंगलों, झाड़ियों के जंगलों और सवाना जैसे ज्यादातर शुष्क आवासों में ही रहते हैं।

इसकी इसी रफ़्तार और फुर्ती की वजह से ये विश्व भर में अच्छे शिकारी के रूप में जाने जाते हैं । ये वजन में 25 kg से 72 kg तक के हो सकते हैं और इनकी ऊंचाई 70 सेमी से 100 सेमी तक होती है ।


“cheetah-sprint-300x232”

Image by Wikimedia Commons


 

Author : Read Rife

You May Also Like



Leave a Comment

Please enter your name.
Please enter a valid email.
Please enter your comment.

Comments