10 सबसे बुद्धिमान जीव

Search Posts
Ant-1024x1024.jpg

10 सबसे बुद्धिमान जीव


वैसे तो इस प्रकृति में कई जीव अपना जीवन यापन कर रहे हैं । और सभी अपनी किसी न किसी खासियत की वजह सी वर्तमान में भी जीवित हैं । कुछ अपनी बनावट की वजह से तो कुछ अपनी समझदारी की वजह से और कुछ अपने nature की वजह से, हर जीव खुद को जिन्दा रखने के लिए हमेशा संघर्ष करता है । यहाँ हम बात करने वाले हैं विश्व के 10 सबसे बुद्धिमान जीव के बारे में ।

ये जानवर अपनी समझ और एक अच्छे दिमाग की वजह से इस दुनिया में जिन्दा है । इनमें से कई मनुष्यों के बीच रहते हैं और इंसानों के काफी काम भी आते हैं । इस आर्टिकल में हम सभी जीवों की बात करेंगे चाहे वो पानी में रहते हों जमीन पर या छोटे हों या बड़े ।

आइए जानते हैं वे कौन से जीव हैं (इंसानों को छोड़ कर) जो दुनिया में अपनी बुद्धिमानी की वजह से एक अलग स्थान रखते हैं ।


10 Top Smartest or Intelligent creatures in the World in Hindi –


 

10.चींटी (Ant) –


“Ant-1024x1024”


इसमें 10th नंबर पर नाम आता है चींटी(Ant), आप जान कर हैरान होंगे पर यह सच है । चींटी एक बहुत ही समझदार जीव है । इनके कार्य करने का तरीका इनकी समझदारी बयां करता है । ये देखने में तो बहुत छोटी होती है पर बहुत बुद्धिमान भी होती है ।

ये हमेशा झुंड में रहना और एक साथ मिल कर लगातार काम करती रहती है । इसके साथ-2 ही ये अच्छी शिकारी भी होती है । एक चींटी अपने वजन से पच्चास गुना ज्यादा वजन उठा सकती है ।


9. कौआ (Crow) –


“Crow-1024x1024”


10 सबसे बुद्धिमान जीव की इस लिस्ट में यह नौवां सबसे बुद्धिमान जीव है ।कौआ (Crow) एक ऐसा पक्षी है, जो अधिकतर इंसानों के आसपास ही निवास करते हैं । वैसे तो ये बात सभी जानते हैं कि यह कितना चालाक और बुद्धिमान पक्षी है। भारतीय किताबों में इस पक्षी के बारे मने कई कहानियां भी पढाई जाती हैं जो इसकी बुद्धिमानी के बारे में बताती हैं । कौआ काले रंग के और ग्रे रंग के भी होते है ।


8. ऊदबिलाव (Otters) –


“Otters-1024x1024”


ओटर्स या ओटमी (Otters) को हिंदी भाषा में ऊदबिलाव कहा जाता है यह पानी और जमीन दोनों जगह रहने में सक्षम है । अगर बुद्धिमानी की बात की जाये तो यह आठवां स्थान रखता है । इन मांसाहारी जानवर है जो मुख्यतः मछलियों पर निर्भर होता है यही इसका मुख्य आहार भी है ।

इनकी विभिन्न प्रजातियां वजन और आकार में अलग-अलग होती हैं ये वजन में 3 kg से 12 kg तक और size में 50 सेमी से 110 सेमी तक होते हैं । इसके बच्चे जैसे जैसे बड़े होते हैं ये वयस्कों से प्रशिक्षण लेते हैं ।


7. सूअर (Pig) –


“Pig-1024x1024”


सूअर (Pig) जानवरों की ऐसी प्रजाति है जिसे कई देशों में पाला भी जाता है और भारत जैसी कई देशों में इसे गन्दा जानवर माना जाता है । पर ये बात नहीं जानते कि यह भी बहुत समझदार जानवर है जो इस सूची में 7वें स्थान पर है । सूअर जंगली और घरेलु सूअर दोनों प्रकार के होते हैं । जंगली सूअर बुद्धिमान होने के साथ साथ ही बहुत खतरनाक जानवर भी है ।

इनका कुल जीवन काल लगभग 8 साल होता है । वजन में 75 kg से 150 kg तक के होते हैं । और अगर बात की जाये आकार की तो ये 50 सेमी से 120 सेमी तक होती है । इनकी अलग अलग देशों में बहुत सी प्रजातियाँ हैं ।


6. ऑक्टोपस (Octopus) –


“Octopus-1024x1024”


ऑक्टोपस (Octopus) एक जलीय जीव है और बहुत ही खतरनाक भी माना जाता है । 10 सबसे बुद्धिमान जीव की सूची में इसे छटवां स्थान दिया गया है । ये भी बहुत Intelligent और समझदार जीव होता है । ये किसी भी खतरे को आसानी से भांप लेता है और ये शिकार करने में भी बहुत माहिर है ।

सामान्य तौर पर इसके आठ पैर होते है जो पूंछ की तरह दिखाई देते हैं और यही पैर इसको अपने शिकार को जकड़ने और मारने में मदद करते हैं। दुनिया में इसकी कई प्रजातियाँ है जो अलग अलग रंग, size और वजन की होती हैं ।

इनकी अधिकतम लम्बाई 30 फीट और अधिकतम वजन 280 kg तक होता है ।


पांच सबसे बुद्धिमान जीव या जानवर –

 

5. कुत्ता (Dog) –


“Dog-1024x1024”


कुत्ता (Dog) – इसको तो शायद दुनिया में हर कोई जनता होगा और यह कितना समझदार और बुद्धिमान होता है यह भी सभी जानते होंगे । यह एक ऐसा जानवर है जो इंसानों के बीच सबसे ज्यादा पाया जाता है और सबसे ज्यादा लोकप्रिय जानवर भी है ।

दुनिया में कुत्तों की 200 से ज्यादा प्रजातियाँ हैं । और इन प्रजातियों में से बहुत सी नस्लें इंसानों के बहुत काम आती हैं । ये जीव बहुत से जगह काम आता है, जैसे चरवाहों के लिए जानवरों की सुरक्षा करना, पुलिस में या force में रहकर एक अच्छे सिपाही की तरह काम करना आदि ।


4. व्हेल (Whale) –


“Whale-1024x1024”


अगर बात की जाये व्हेल (Whale) की तो यहाँ जलीय जीवों में दूसरा और 10 सबसे बुद्धिमान जीव में चौथे स्थान पर है । व्हेल (Whale) आकार में जितनी बड़ी उतनी ही समझदार भी होती है ।

यह आकार में दुनिया का सबसे बड़ा जीवित जीव है इसकी लम्बाई 25 मीटर (लगभग 80 फीट) तक होती है । इनका औसत वजन 1,40,000 kg तक होता है । इनकी भी बहुत सी प्रजातियाँ दुनिया में अपनी समझ और आकार की वजह से जीवित हैं ।


3. हाथी (Elephant) –


“Elephant-1024x1024”


आइए बात करते हैं दुनिया के तीसरे सबसे समझदार जीव की जिसका नाम है, हाथी (Elephant) यह जमीन पर रहने वाले जीवों में सबसे बाद जीव है ।

एक वयस्क हाथी की लम्बाई 17 फीट से 21 फीट तक और ऊंचाई 8 से 11 फीट तक हो सकती है । इनका जीवन कल 60 से 70 साल का होता है । हाथी की तीन प्रजातियों को वर्तमान में मान्यता प्राप्त है: अफ्रीकी झाड़ी हाथी, अफ्रीकी वन हाथी, और एशियाई हाथी (African bush elephant, the African forest elephant and the Asian elephant)।


2. डॉल्फिन (Dolphin) –


“Dolphin-1024x1024”


डॉल्फिन (Dolphin) सबसे इंटेलीजेंट जलीय जीव है और दुनिया का दूसरा सबसे समझदार जीव माना जाता है । अन्य जीवों के प्रति इनकी प्रकृति (nature) काफी दोस्ताना होती है ।

इसकी सुनने की क्षमता बहुत अच्छी होती है ये इंसानों से 10 गुना ज्यादा सुन सकती हैं । ये अपने सदस्यों की आवाज को फ़ोन पर भी पहचान सकती हैं ।

और अगर बात की जाये याददास्त की तो यह दुनिया में सबसे लम्बी याददास्त डॉलफिन की ही होती है ।

इनका वजन लगभग 40 kg से 9000 kg तक होता है । इनकी कुछ प्रजातियाँ 50 साल तक जीवित रहती हैं ।


1. महान वन मानुष (Great Ape) –


“Great-Ape-1024x1024”


इंसानों या मनुष्य के बाद अगर कोई सबसे बुद्धिमान जीव है तो वो है महान वन मानुष (Great Ape) इनको इन्सान अपना पूर्वज भी मानते हैं । जीवों की यह प्रजाति दुनिया की सबसे बुद्धिमान प्रजाति मानी जाती है ।

इनका कुछ-कुछ व्यव्हार इंसानों के जैसा ही होता है । अगर बात करे इनके IQ लेवल की तो यह 174 होता है ये गिनती भी गिन सकते हैं ।

इनकी बुद्धिमानी का सबसे बड़ा उदाहरण यह की “जापान के एक रेस्टोरेंट में इनका उपयोग वेटर के रूप में किया जाता है।”

वैसे तो बंदरो की सारी प्रजातियाँ समझदार होती हैं पर इनमें से सबसे समझदार होते है महान वन मानुष (Great Ape).

इनकी बनावट काफी हद तक इंसानों के जैसी ही होती है । इंसानों द्वारा इनके व्यव्हार को जानने के लिए कई तरह के प्रयोग भी किये जाते हैं ।


Author : Read Rife

You May Also Like



Leave a Comment

Please enter your name.
Please enter a valid email.
Please enter your comment.

Comments