वर्ल्ड की सबसे लम्बी दूरी की मिसाइलें

Search Posts
agni6.jpg

वर्ल्ड की सबसे लम्बी दूरी की मिसाइलें


इस article में हम बात करने वाले हैं दुनिया की उन चुनिन्दा मिसाइलों के बारे में जो अपनी लम्बी दूरी की मारक क्षमता के लिए जानी जाती हैं । और दुनिया भर में अपनी अलग पहचान रखती हैं । सबसे लम्बी दूरी की मिसाइलें जिनकी हद में हैं दुनिया के सभी देश ।

आज के सुरक्षा हालातों को ध्यान में रखते हुए वर्ल्ड का हर देश नए नए डिफेन्स सिस्टम तैयार करने में लगा हुआ है । कुछ अपनी सुरक्षा और के लिए तो कुछ दुनिया में अपनी पकड़ बनाने के लिए तरह तरह के हथियारों के निर्माण में लगे हुए हैं ।

ये intercontinental ballistic missile (ICBM), 16 हजार किमी तक दुश्मन पर अटैक करने में सक्षम हैं । ये मिसाइल्स दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी देश पर हमला करने की क्षमता रखती हैं ।

तो आइए जानते हैं उन Missile Systems के बारे में जो अपनी लम्बी मारक क्षमता के लिए जानी जाती हैं, और साथ ही जानेंगे उन देशों के बारे में जिन्होंने इन्हें विकसित किया है ।


वर्ल्ड की 10 सबसे लम्बी दूरी की मिसाइलें :


10. M51 SCBM, France – 10,000km :


“M51-ICBM”


M51 SCBM (Submarine-launched ballistic missile) वर्ल्ड में 10th नंबर पर है । यह फ्रांसीसी नौसेना के साथ तैनात है। जिसकी मारक क्षमता के बारे में बात करें तो ये 10,000 km तक मार करने में सक्षम है । इसे सबमरीन पर टेस्ट किया जा चुका है इस टेस्ट के बाद ये सबमरीन से भी लॉन्च की जा सकती है ।


इसके बारे में

Missile Name M51 SCBM
Country France
Operational  Range 10,000 km
Maximum Speed (in km/h) 30,626.10 km/h (Mach 25)
Length 40 ft
Mass (in Kg) 52,000 kg
Manufacturer Company ArianeGroup

9. Minuteman-III (LGM-30G), US – 10,000km :


“Minuteman-III”

Image by Wikimedia Commons


यूनाइटेड स्टेट की ये मिसाइल land-based intercontinental ballistic missile है। ये 10 हजार किलो मीटर तक मार करने के साथ साथ इसका परमाणु हथियार के साथ भी परिक्षण किया जा चुका है। इसको सबमरीन से भी लॉन्च किया जा सकता है। ये मिसाइल अमेरिकी defence system को और अधिक मजबूत बनाती है इसकी cost 7,000,000 USD है ।


इसके कुछ features :

Missile Name Minuteman-III (LGM-30G)
Country United State
Operational  Range 10,000 km
Maximum Speed (in km/h) 28,176 kmph (Mach 23)
Length 59.9 ft
Mass (in Kg) 36,030 kg
Manufacturer Company Boeing

8. RT-2UTTKh Topol-M, Russia – 11,000km :


“RT-2UTTKh-Topol-M-1024x683”

Image by Wikimedia Commons


वर्ल्ड की सबसे लम्बी दूरी की मिसाइल की लिस्ट में यह रूस की चौथी मिसाइल है । लगभग 74 फिट लम्बी और 47 टन से भी ज्यादा भार वाली ये मिसाइल दिसम्बर 1997 में रूस ने अपने defence system में शामिल की थी। इसके पहले रूस इस से ज्यादा लंबी दूरी की मारक क्षमता की मिसाइल develop कर चूका था।


Missile Name RT-2UTTKh Topol-M
Country Russia
Operational  Range 11,000 km
Maximum Speed* 26,652 km/h (Mach 22)*
Length* 74 ft 5 inch
Mass (in Kg)* 47,200 kg
Developed by Votkinsk Machine Building Plant

7. DongFeng 31 A (DF-31A), China – 11,200km :


“DongFeng-31-A-DF-31A-1024x471”

Image by Wikimedia Commons


चीन की dongfeng सीरीज की ये यह तीसरी मिसाइल है जो इस लिस्ट में शुमार है। 11,200 किलो मीटर मारक क्षमता के साथ यह 7th नंबर पर है। इसको चीन की defence system development कंपनी Academy of Rocket Motors Technology (ARMT) ने बनाया है । ये भी कई टन भर ले जाने में सक्षम है ।


इसके कुछ features :

Missile Name DongFeng 31 A (DF-31A)
Country China
Operational  Range 11,200 km
Maximum Speed 28,176 km/h (Mach 23)
Length* 42 ft 8 inch
Mass (in Kg)* 42,000 kg
Developed by Academy of Rocket Motors Technology (ARMT)

6. UGM-133 Trident II (Trident D5), US – 11,300km :


“UGM-133-Trident-II”

Image by Wikimedia Commons


अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति है और इसका आधुनिक defence system सबसे मजबूत माना जाता है। और यह दुनिया का सबसे बड़ा हथियार निर्यातक देश भी है। आधुनिक तकनीक से लेस यूनाइट स्टेट कि UGM-133 Trident II (Trident D5) मिसाइल 11,300 किलो मीटर तक मारक क्षमता के साथ वर्ल्ड की छटवें नंबर की intercontinental ballistic missile है ।


Missile Name UGM-133 Trident II (Trident D5)
Country United State
Operational  Range 11,300 km
Maximum Speed 29,020 km/h (Mach 24)
Length 45 ft
Mass (in Kg)* 59,000 kg
Developed by Lockheed Martin Space Systems

5. R-29 RMU Sineva (RSM-54), Russia – 11,547km :


“R-29RMU-Sineva-RSM-54”

Image by Wikimedia Commons


रूस को दुनिया में अपने आधुनिक हथियारों के लिए जाना जाता है और यह दुनिया के सबसे बड़े आधुनिक हथियार निर्यातक देशो में शामिल है । रूस के मिसाइल system की R-29 RMU Sineva (RSM-54) ICBM को 11,547 किलो मीटर range 5th नंबर की सबसे लम्बी मारक क्षमता वाली मिसाइल के रूप में जाना जाता है। आज रूस के पास सबसे आधुनिक लम्बी दूरी की मिसाइलें हैं ।


Missile Name R-29 RMU Sineva (RSM-54)
Country Russia
Operational  Range 11,547 km
Maximum Speed km/h
Length 48.5 ft
Mass (in Kg)* 40,300 kg
Developed by ZMZ/KMZ

4. Hwasong-15, North Korea – 13,000km :


“Hwasong-15”


4th नंबर पर नार्थ कोरिया द्वारा बनायीं गयी Hwasong-15 है जिसकी मारक क्षमता 13 हजार किमी है। इसकी range में दुनिया के कई देश आते हैं। लगभग 74 ft लम्बी और 72 टन वजन की ये मिसाइल काफी आधुनिक तकनीक के साथ बनाई गयी है । वैसे नार्थ कोरिया ने हाल ही में कई परमाणु परीक्षण किये हैं और अपने defence system को मजबूती प्रदान की है।


Missile Name Hwasong-15
Country North Korea
Operational  Range 13,000 km
Maximum Speed km/h
Length 74 ft
Mass (in Kg)* 72,000 kg
Developed by North Korea

3. DongFeng 5 (DF-5), China – 13,000km :


“DongFeng-5-1”

Image by Wikipedia.org


जैसा की हम जानते हैं कि दुनिया में हथियारों के क्षेत्र में चीन ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है और अपने डिफेन्स system को मजबूती दी है । चीन DongFeng 5A (DF-5A) मिसाइल दुनिया की 3rd सबसे लम्बी दूरी के ICBM (intercontinental ballistic missile) के साथ साथ यह दुनिया की सबसे लम्बी मिसाइल भी है ।


इसके कुछ फीचर देखते हैं :

Missile Name DongFeng 5A (DF-5A)
Country China
Operational  Range 13,000 km to 15,000 km
Maximum Speed 26,950 km/h (Mach 22)
Length 106 ft 11 inch
Mass (in Kg)* 1,83,000 kg
Manufacturer Company Factory 211 (Capital Astronautics Co.)

2. Dongfeng-41 (DF-41, CSS-X-10), China –14,000km to 15,000km :


“Dongfeng-41”

Image by Wikimedia Commons


इस लिस्ट दुसरे नंबर पर चीन की Dongfeng-41 (DF-41, CSS-X-10) मिसाइल का नाम आता है । चीन की ये मिसाइल 15 हजार किमी तक मार करने में सक्षम है और दुनिया के लगभग सभी देश इस मिसाइल के range में आते हैं । 69 ft लम्बी ये मिसाइल कई टन भार ले जाने में भी सक्षम है ।

चाइना ने जिस तरीके से बहुत कम समय में अपने defence system को मजबूत किया है वो काबिले तारीफ है । आज चीन भी एक महा शक्ति बन चूका है । आज चाइना के पास कई आधुनिक हथियार हैं जो वर्ल्ड के top आधुनिक हथियारों में शामिल हैं । चीन के हथियारों का business कई अरबों डॉलर का है और कई देशों को हथियार बेचता है ।


Missile Name Dongfeng-41 (DF-41, CSS-X-10)
Country China
Operational  Range 14,000 km to 15,000 km
Maximum Speed 30,626.10 km/h (Mach 25)
Length 69 ft
Mass (in Kg)* 80,000 kg
Manufacturer Company China Academy of Launch Vehicle Technology (CALT)

1. R-36M (SS-18 Satan), Russia – 16,000km :


“R-36M-SS-18-Satan-1024x484”


R-36M (SS-18 Satan) वर्ल्ड की सबसे लम्बी मारक क्षमता की Intercontinental ballistic missile होने के साथ साथ सबसे भारी मिसाइल भी है ।

इस मिसाइल को 6 टाइप्स से तैयार किया गया है (Mod-1 से Mod-6) इन सभी मोड्स की अलग-2 range और अलग-2 features हैं । इन सभी को डिफेन्स system को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है और समय समय पर इनमे बदलाव किये जाते रहे हैं इसको सबसे पहले सन् 1974 में बनाया गया था और वक्त के साथ इसको और अधिक hi-tech किया गया।


Missile Name R-36M (SS-18 Satan)
Country Russia
Place of origin – Soviet Union (Ukraine)
Operational  Range 16,000 km (top in the world)
Maximum Speed R-36M km/h
Length 106 ft
Mass (in Kg) 2,11,100 kg (R-36M2 – MOD6)
Manufacturer Company Factory: Yuzhny Machine-Building Plant 
Developer: Yuzhnoye Design Office Ukraine

Author : Read Rife

You May Also Like



Leave a Comment

Please enter your name.
Please enter a valid email.
Please enter your comment.

Comments