यहाँ हम बात करने वाले हैं उन भारतीय लोगों की जो दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों में CEO बने हैं और इसमें सबसे ऊपर है आईटी सेक्टर। Top World company CEO from Indian में हम उन भारतीय लोगों के बारे में जानेगे जो दुनिया भर की आईटी कंपनियों को चला रहे हैं । आईटी सेक्टर के अलावा world level की और भी कंपनियां है जिन्हें भारतीय द्वारा चलाया जा रहा है।
आज दुनिया भर के देशो की बात करें तो इसमें भारत (India) का नाम बहुत ही पावरफुल देशों में लिया जाता है और आने वाले समय में भारत और अधिक तेजी से तरक्की करेगा। भारत आज हर क्षेत्र में विकास कर रहा है और विश्व में अपनी बात रखने में और उसे मनवाने में भी पीछे नहीं हटता। इसकी मुख्य वजह है वर्तमान सरकार की नीतियाँ और योजनायें, जिनकी वजह से आज दुनिया भर के लोग भारत पर भरोसा करते हैं और भारत के साथ व्यापारिक सम्बन्ध अच्छे बनाये रखना चाहते हैं कोई भी देश आज भारत को नजरंदाज नहीं कर सकता।
आइये जानते है Top World company CEO from Indian में कौन कौन से नाम शामिल हैं जो दुनिया भर की कंपनियों में सीईओ बने हैं-
Name: Sundar Pichai
Company Name: Google and Alphabet
भारत के तमिलनाडु में जन्मे सुन्दर पिचाई जी को पिचाई सुंदरराजन के नाम से भी जाना जाता है इन्होने वर्ष 2004 में Google कंपनी join की थी और वर्ष 2015 में इसके CEO बने गूगल के parent कंपनी अल्फाबेट के CEO पद के लिए भी दिसम्बर 2019 में इनका चयन किया गया। इनके education की बात करें तो इन्होने IIT खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से M.S. फिर पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से एमबीए किया। आज इनका नाम दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ की सूची में भी शामिल है।
Name: Satya Nadella
Company Name: Microsoft
इसमें दूसरे स्थान पर नाम आता है सत्या नडेला जी का इनका जन्म हैदराबाद में हुआ था । वर्ष 2021 में इन्हें Microsoft का अध्यक्ष बना दिया गया इसके पहले वर्ष 2014 में इनको Microsoft Company का CEO चुना गया था। अगर बात करें इनके education के तो इन्होने मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीई की डिग्री ली फिर यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन-मिल्वौकी से एमएस और यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया।
Name: Shantanu Narayen
Company Name: Adobe Inc.
दुनिया की जानी मानी कंपनी के Adobe जिसके market में कई application है। इसके सीईओ पद पर शांतनु नारायण जो कि भारत के हैदराबाद में जन्मे, इन्होने अपना करियर एप्पल से शुरू किया और वर्ष 1998 में Adobe से जुड़े और वर्ष 2007 में इनको सीईओ बनाया गया। वर्ष 2016 में इनको एक पत्रिका द्वारा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ CEO में शामिल किया गया।
Name: Ajaypal Singh Banga
Company Name: Mastercard
अमेरिकन कंपनी मास्टरकार्ड के सीईओ पद पर इनको जुलाई 2010 में नियुक्त किया गया। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा बेगमपेट में हैदराबाद पब्लिक स्कूल से पूरी की और उन्होंने सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में कला स्नातक (ऑनर्स) की डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की और उसके बाद आईआईएम अहमदाबाद से प्रबंधन में पीजीपी किया। सन् 1981 में इन्होने नेस्ले से अपने व्यापारिक करियर की शुरुवात की थी।
Name: Arvind Krishna
Company Name: IBM
इनका जन्म भारत के देहरादून में हुआ ये world की फेमस कंपनी IBM के सीईओ पद पर नियुक्त किये गए और वर्तमान में IBM के CEO और अध्यक्ष पद पर हैं इन्होने अपने करियर की शुरुवात IBM से ही की थी। इन्होने 1985 में IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री ली और बाद में इसी में पीएचडी की।
Name: Rangarajan Raghuram
Company Name: VMware
VMWare भी दुनिया की बड़ी कंपनी में अपनी जगह रखती है और रंगराजन रघुराम वर्तमान में VMWare के मुख्य परिचालन अधिकारी - उत्पाद और क्लाउड सेवाओं के रूप में कार्य करते हैं, जिन्होंने 1 जून, 2021 को अपना कार्यालय ग्रहण किया। रघुराम 2003 में कंपनी में शामिल हुए और कई प्रमुख नेतृत्व पदों पर रहे हैं।
Name: Parag Agrawal
Company Name: Twitter
वर्तमान में Twitter को कौन नहीं जानता या दुनिया की उन चुनिन्दा कंपनी में आती है जो आईटी कंपनी में टॉप पर रहती है आज इनके सीईओ एक भारतीय है जिनका नाम पराग अग्रवाल है। राजस्थान के अजमेर में जन्मे पराग अग्रवाल जी का जन्म 21 मई 1984 को हुआ था। इन्होने केंद्रीय विद्यालय से अपनी पढाई की इनके साथ में प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल में पढ़ती। ये 2011 में Twitter से जुड़े और कई पदों पर रहते हुए अपनी सेवाएँ दी और वर्तमान में ये Twitter जैसे बड़ी कंपनी के सीईओ है।
इनके अलावा दुनिया की और भी कई प्रसिद्ध कंपनी हैं जो कि भारतीय द्वारा CEO पद पर रहते हुए चलाई जा रही हैं जैसे -
Name: Rajeev Suri
Company Name: Nokia
Name: Francisco D’Souza
Company Name: Cognizant
Name: Jayshree Ullal
Company Name: Arista Networks
Name: Sanjay Mehrotra
Company Name: Micron
Name: Nikesh Arora
Company Name: Palo Alto Networks
Name: Sanjay Jha
Company Name: GlobalFoundries and Motorola
Name: Dinesh Paliwal
Company Name: Harman International
Name: Anjali Sud
Company Name: Vimeo
Name: George Kurian
Company Name: NetApp
Name: Ashok Vemuri
Company Name: Conduent Inc. of Xerox Corporation
Comments