Top in the World – दुनिया में शीर्ष – प्रकृति की दुनिया में कई तरह के प्राणी, पेड़-पौधे, खनिज, जीव-जंतु हैं जो प्रकृति की देन हैं । कई वस्तुएं इंसानों द्वारा विकसित की गयी हैं । वैसे तो ये दुनिया में अलग अलग वर्गों में बहुत अधिक संख्या में हैं पर हम उनमें से कुछ ऐसे तथ्यों पर बात करेंगे जिन्हें जान कर आप हैरान रह जायेंगे ।
यहाँ हम बात करने वाले हैं उनकी जो अपने वर्गों (categories) में दुनिया में शीर्ष या एक अलग स्थान रखते हैं । चाहे वो प्राकृतिक हो या मानव निर्मित हों यहाँ हम सभी के बारे में जानेंगे ।
प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है और इस दुनिया में सभी के रहने के लिए एक अलग स्थान है । हमारा कर्तव्य है कि हमें इस प्रकृति को बनाये रखना चाहिए क्योकि इसी प्रकृति की देन की वजह से आज इंसानों ने इतना विकास कर पाया है ।
आज इस दुनिया में मानव निर्मित कई वस्तुएं और बड़े बड़े निर्माण हैं जो दुनिया में अपनी अलग पहचान रखती हैं । इनके बारे में जब आप जानेंगे तो आपको यह बहुत ही दिलचस्प (Interesting) लगेंगी और कई तो शायद आपको आश्चर्यचकित कर दें ।
इसके अलावा जानेंगे कि इस प्रकृति में कैसे-कैसे जीव जंतु और पेड़ पौधे हैं जिनमे से कुछ अपने आकार के कारण, कुछ अपनी खूबसूरती के कारण और कुछ अपनी किसी खासियत के कारण दुनिया में प्रसिद्ध हैं । जिनके बारे में जान कर आप शायद इनको देखना चाहो ।
जानते हैं उन प्राकृतिक और मानव निर्मित तथ्यों के बारे में जो अपनी किसी खूबी की वजह से दुनिया में अलग पहचान रखते हैं ।
World Top Facts with different categories-
All Links Here.....
Comments