जमीन पर रहने वाले दुनिया के सबसे बड़े पक्षी (Flightless bird)

Search Posts
Somali-Ostrich.jpg

जमीन पर रहने वाले दुनिया के सबसे बड़े पक्षी 
(Flightless bird)


इस आर्टिकल में हम बात करेंगे दुनिया के उन जीवित पक्षियों की जो अपने आकार और बजन की वजह से दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए हैं, और जानेंगे दुनिया के सबसे बड़े पक्षी के बारे में जो उड़ने में असमर्थ हैं ।

ये पक्षी हमेशा जमीन पर ही रहते हैं वो उड़ नहीं सकते इसका मुख्य कारण उनका ज्यादा वजन और उनके शरीर की बनावट है ।


दुनिया के सबसे बड़े पक्षी जो विलुप्त हो चुके हैं –


वैसे तो दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी Elephant Birds को मन जाता है जिसकी लम्बाई 3 (9.8ft) मीटर और वजन 500 kg तक होता था, पर ये कई साल पहले ही विलुप्त हो गए आखिरी एलीफैंट बर्ड को 300 साल पहले देखा गया था ।

सबसे बड़े मांसाहारी पक्षी की बात की जाये तो ब्रोंटोर्निस (Brontornis) का नाम सबसे ऊपर आता है जिसके ऊंचाई 9.2ft एवं वजन 350kg से 400kg के बीच होता था । भोजन के लिए ये बड़े बड़े जानवरों का भी शिकार कर लेते थे । अब ये दुनिया से विलुप्त हो चूका है ।

अगर बात की जाये अभी तक के सबसे लंबे पक्षी तो इसमें सबसे ऊपर नाम आता है – गिंट मोआ (Giant moa (Dinornis maximus) इसकी लम्बाई 12ft थी, जो और पक्षियों के मुकाबले सबसे ज्यादा थी पर वजन में यह elephant bird से आधा था । ये कई वर्ष पूर्व विलुप्त हो चुके हैं ।


आइये तो जानते हैं, दुनिया के सबसे बड़े पक्षियों के बारे में जो अभी जीवित हैं । मुझे अपेक्षा है की आपको ये लेख (article) पसंद आएगा ।


10. किंग पेंगुइन (King penguin) –


“King-penguin”


किंग पेंगुइंग दुनिया का दसवां सबसे बड़ा पक्षी है यह वर्फीले इलाकों (आइसलैंड) में देखने को मिलता है । यह मुख्य रूप से अंटार्टिका (Antarctica), फॉक लैंड आइसलैंड में ज्यादा देखे जाते हैं।

इनकी लम्बाई की बात की जाये तो ये औसतन 3ft होते हैं और इनका वजन 13.5 kg होता है ये 20kg तक हो सकते हैं । ये दिखने में बहुत सुन्दर होते हैं ।

पेंगुइंग्स का मुख्य आहार छोटी मछलियाँ और अन्य छोटे समुद्री जीव होते हैं और ये हमेशा झुंड में ही रहते हैं ।


9. लेसर र्हेया (Lesser rhea) –


“Lesser-rhea-1”


Lesser rhea एक छोटे शुतुरमुर्ग जैसा दिखता है ।

इसका औसतन वजन 20kg और अधिकतम वजन 28kg तक हो सकता है ।

इसकी लम्बाई 3.2ft से भी ज्यादा होती है ।

यह मुख्यतः साऊथ अमरीका के मैदानी इलाकों और जंगली इलाकों में देखने को मिलते हैं ।


8. बौना पुलाव (Dwarf cassowary) –


“Dwarf-cassowary”


लम्बाई और आकार (Height and Size) – औसत कुल लम्बाई 3.4ft.

वजन (Weight) – कुल औसत वजन 19.7kg और अधिकतम वजन 34kg.


7. बृहत् ऋचा – ग्रेटर र्हेया (Greater rhea) –


“Greater-rhea”


लम्बाई और आकार (Height and Size) – औसत कुल लम्बाई 4.4ft.

वजन (Weight) – कुल औसत वजन 23kg और अधिकतम वजन 40kg.


6. एम्पेरोर पेंगुइन (Emperor penguin) –


“Emperor-penguin-2”


लम्बाई और आकार (Height and Size) – औसत कुल लम्बाई 3.7ft.

वजन (Weight) – कुल औसत वजन 31kg और अधिकतम वजन 46kg.


5. एमु (Emu) –


“Emu”


लम्बाई और आकार (Height and Size) – औसत कुल लम्बाई 5ft.

वजन (Weight) – कुल औसत वजन 33kg और अधिकतम वजन 70kg.


4. उत्तरी कैसोवरी (Northern cassowary) –


“Northern-cassowary”


लम्बाई और आकार (Height and Size) – औसत कुल लम्बाई 5ft.

वजन (Weight) – कुल औसत वजन 44kg और अधिकतम वजन 75kg.


3. दक्षिणी कैसोवरी (Southern cassowary) –


“Southern-cassowary”


साउथर्न कैस्सोवरी दिखने में बहुत सुन्दर होते हैं ये आकार में बहुत बड़े और इनके पैर बहुत मज़बूत होते हैं इनकी खूबसूरती का अंदाजा इनको देख कर ही लगाया जा सकता है । इन्हें double-wattled cassowary के नाम से भी जाना जाता है ।

लम्बाई और आकार (Height and Size) – दक्षिणी कैसोवरी औसतन 5ft से 5.5ft तक लम्बाई के होते हैं ।

वजन (Weight) – इनका वजन 45kg से 85kg तक हो सकता है ।

जगह और स्थान (Place or Location) – साउथर्न कैस्सोवरी मुख्यतः इंडोनेशिया (Indonesia), न्यू गिनी और पूर्वोत्तर ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं ।

भोजन या आहार (Food) – इनके आहार में फल कचरा बीज आदि होते हैं ।


2. सोमाली शुतुरमुर्ग (Somali ostrich) –


“Somali-Ostrich”


सोमाली शुतुरमुर्ग इस श्रेणी में दुसरे स्थान पर आता है । ये आकार में बहुत बड़े होते हैं इसकी बनावट आम शुतुरमुर्ग की ही तरह होती है । इसे पहले और शुतुरमुर्ग की तरह ही समझा जाता था पर वर्ष 2014 इसे एक अलग श्रेणी में रखा गया । इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य –

लम्बाई और आकार (Height and Size) – इनकी लम्बाई आम शुतुरमुर्ग से थोड़ी कम होती है । ये औसतन 5ft से 8ft तक के होते हैं ।

वजन (Weight) – अगर इनके वजन की बात की जाये तो इनका वजन भी बहुत ज्यादा होता है लगभग 50kg से 130kg तक ।

जगह और स्थान (Place or Location) – ये मुख्यतः अफ़्रीकी देश सोमालिया में और उसके आस पास पाए जाते हैं ।

गति या रफ़्तार (Speed) – सोमाली शुतुरमुर्ग की दौड़ने की औसत रफ़्तार 60km प्रति घंटा होती है ।

भोजन या आहार (Food) – वैसे तो ये सर्वाहारी होते हैं पर ज्यादातर ये पत्तियां, बीज आदि खाना पसंद करते हैं ।


1. शुतुर मुर्ग (Ostrich Bird) –


“Ostrich-Bird”


दुनिया के सबसे बड़े पक्षी की श्रेणी में वर्तमान में यह दुनिया का सबसे बड़ा जीवित पक्षी है । अगर लम्बाई के हिसाब से देखा जाये तो यह पहले स्थान पर आता है ये उड़ने में असमर्थ (flightless) होते हैं और हमेशा जमीन पर दौड़ते हैं । शुतुरमुर्ग का अंडा 6 इंच (आधा फिट) का तथा इसका बजन लगभग 1.5kg होता है ।


लम्बाई और आकार (Height and Size) – इसकी लम्बाई 6 ft से 10ft तक होती है । नर की अपेक्षा मादा शुतुर मुर्ग की लम्बाई कम होती है ।

वजन (Weight) – शुतुरमुर्ग का औसत वजन 63kg से 140kg तक होता है सबसे वजनदार शुतुरमुर्ग 156kg तक का है ।

जगह और स्थान (Place or Location) – शुतुर मुर्ग मुख्यतः अफ़्रीकी देशों में पाए जाते हैं । और ये खुले स्थानों में रहना पसंद करते हैं ।

गति या रफ़्तार (Speed) – ये उड़ने में असमर्थ होते है । अगर जमीन पर दौड़ने की बात की जाये तो इनकी लम्बे पैरो की वजह से एक वयस्क शुतुरमुर्ग 70km प्रति घंटा की रफ़्तार से भी ज्यादा तेजी से दौड़ सकता है ।

भोजन या आहार (Food) – शुतुरमुर्ग सर्वाहारी पक्षी होते हैं जो मांस और पौधों के मिश्रण का उपभोग करते हैं । इनके मुख्य भोजन सूखे पत्ते, झाड़ियाँ, फल, अनाज, मेढक, कछुआ और छोटे कीड़े-मकोड़े जैसे छिपकली आदि होते हैं ।


Author : Read Rife

You May Also Like



Leave a Comment

Please enter your name.
Please enter a valid email.
Please enter your comment.

Comments