13 Fastest Dog Breeds in Hindi

Search Posts
Greyhound.jpg

13 सबसे तेज कुत्तों की नस्लें


वैसे तो दुनिया में कई जीव-जंतु है जो रफ़्तार के मामले में बहुत तेज हैं । यहाँ हम जानेगें दुनिया की 13 सबसे तेज कुत्तों की नस्लें कौन कौन सी हैं और वो कितनी रफ़्तार से दौड़ने में सक्षम हैं ।

आइए शुरू करते हैं 13वें नंबर से –


List of Top Fastest Dog Breeds in the World in Hindi-


 

13. स्कॉटिश डीरहाउंड – प्रति घंटे 28 मील या 45किमी. (Scottish Deerhound – 28 Miles or 45km Per Hour) –


“Scottish-Deerhound”

Image – Public Domain

“Scottish-Deerhound2”

Image – Public Domain


Scottish Deerhound स्कॉटलैंड में पाया जाने वाला बड़े size का डॉग है ये दोड़ने में बहुत तेज़ होते हैं । ये 45 किलोमीटर की रफ़्तार से दौड़ सकता है। यह 13th सबसे तेज कुत्ते की नस्ल है ।

बात की जाये इनके वजन की तो ये 34 किलोग्राम से 50 किलोग्राम तक होते हैं ।

इनके उम्र भी औसतन 8 से 11 वर्ष ही होती है । ये भी और डॉग्स की तरह ही बहुत सारे रंग के होते हैं जैसे Red, Grey, Blue, yellow etc.


12. जर्मन शेफर्ड – प्रति घंटे 30 मील या 48किमी. (German Shepherd – 30 Miles or 48km Per Hour) –


“German-Shepherd-1024x1024”

Image Public Domains


जर्मन शेफर्ड एक मुख्यतः जर्मनी की नस्ल है पर इसे आज दुनिया भर में (FCI के अनुसार दुसरे नंबर पर) पसंद किया जाता है । ये 48 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से भाग सकते हैं । और ये दुनिया में 12th नंबर पर है । भारत में ज्यादातर लोग इसके बारे में जानते है और यह बहुत पसंद भी किया जाता है ।


11. पूडल – प्रति घंटे 30 मील या 48किमी. (Poodle – 30 Miles or 48km Per Hour) –


“Poodle-1024x1024”

Image – Public Domains


Poodle पूडल – दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले कुत्तों में तीसरे नंबर पर(FCI के अनुसार) है और रफ़्तार के मामले में 11वें स्थान पर यह 48 km की अधिकतम speed से भागता है। यह मुख्य रूप से जर्मनी और फ़्रांस की प्रजाति है ।

Size – 24 से 60 सेमी ।

Life Expectancy – 12 से 15 वर्ष ।


10. बॉर्डर कॉली – 30 मील या 48किमी प्रति घंटा (Border Collie – 30 Miles or 48km Per Hour) –


“Border-Collie-1-1024x1024”

Image – Public Domains


Border Collie विश्व में अपनी समझदारी की वजह से famous है क्योंकि यह दुनिया में सबसे स्मार्ट डॉग कहलाता है।

इसकी दौड़ने की गति 48 km/hour होने के साथ यह world में दसवें नंबर पर है। यह सबसे स्मार्ट होने के साथ साथ जो 13 सबसे तेज कुत्तों की नस्लें हैं उसमें भी यह डॉग अपनी जगह बनाये हुए है ।

Life expectancy – 10 – 17 years

Weight – Male: 14–20 kg, Female: 12–19 kg

Height – Male: 48–56 cm, Female: 46–53 cm


9. डॉबरमैन पिंसर – प्रति घंटे 32 मील या 51किमी (Doberman Pinscher – 32 Miles or 51km. Per Hour) –


“Doberman-Pinschers-1”

Image – Public Domains


Doberman Pinscher – ये दौड़ने में जितने तेज होते है उससे कई ज्यादा खतरनाक भी होते है। ये 51 km/hour की रफ़्तार से भागने में सक्षम हैं। इनको इंसानों की सुरक्षा के लिए कई तरह की training दी जाती हैं।5

Life expectancy: 10 – 13 साल

Height – 61 सेमी से 72 सेमी

Weight – 32 से 45 किलोग्राम


8. व्हिपेट- 34 मील या 54किमी. प्रति घंटा (Whippet – 35 Miles or 56km Per Hour) –


“Whippet_running”

Image – Public Domain


Whippet एक मध्यम आकार का कुत्ता है जो 56 km/hour की speed के साथ world में 8th नंबर पर है। यह इंग्लैंड में पाई जाने वाली कुत्तों की एक नस्ल है।

इनका वजन 6 से 14 kg और size 45 से 56 सेमी और ये 12 से 15 वर्ष तक जीते हैं ।


7. बोरज़ोई – 36 मील या 57किमी प्रति घंटा (Borzoi – 36 Miles or 57km Per Hour) –


“Borzoi”

Image – Public Domain


Borzoi dog world में सातवां सबसे तेज भागने (57km/hour) वाला एक घरेलु कुत्ता है । ये मध्य एशिया से रूस में लाई गयी कुत्ते की एक नस्ल है। जिसे Russian wolfhound या रूसी वुल्फहाउंड भी कहा जाता है।

इनकी life और कुत्तों के मुकाबले काफी कम होती है ये 7 से 10 वर्ष तक जीवित रहते है।

ये आकार में काफी बड़े होते है (66 से 85 सेमी)

वजन में भी ज्यादा (25 से 47 किलोग्राम तक) और अलग अलग रंग के होते है जैसे – वाइट, ब्लैक, क्रीम, रेड आदि ।


6. डेलमेटियन – 37 मील या 59 किमी प्रति घंटा (Dalmatian – 37 Miles or 59km Per Hour) –


“Dalmatian”

Image – Public Domain


Dalmatian, Croatia (an European Country ) में पाए जाने वाले कुत्तों में से एक नस्ल है। ये दुनिया में 6th नंबर का सबसे तेज भागने वाला कुत्ता है जो 59 km/hour की रफ़्तार से भाग सकता है ।

ये सफ़ेद रंग के और इनके शरीर पर काले रंग के धब्बे होते है । इनकी size 56 से 61 सेमी और वजन 15 से 32 किलोग्राम तक होता है। ये 10 से 13 साल तक जीते हैं ।


5. जैक रसेल टेरियर – 38 मील या 61किमी प्रति घंटा (Jack Russell Terrier – 38 Miles or 61km Per Hour) –


“Jack-Russell-Terrier”

Image – Public Domain


Jack Russell Terrier – यह England के कुत्तों की एक नस्ल है। यह 5th सबसे तेज गति से दौड़ने वाला कुत्ता है जो 61 किमी की अधिकतम गति से भाग सकता है।

इनकी जीवनकाल और कुत्तों की अपेक्षा ज्यादा होता है यह 13 से 16 वर्ष तक जीते हैं । size में 25 सेमी से 38 सेमी और वजन में 6 से 8 किलोग्राम तक के होते हैं ।


4. विज़्सला – 40 मील या 64 किमी. प्रति घंटा (Vizsla – 40 Miles or 64km Per Hour) –


“Vizsla”

Image – Public Domain


Vizsla कुत्ते की नस्ल है जो Hungary (हंगरी) देश की है। दौड़ के मामले में यह चौथे स्थान पर है जो 64 किलोमीटर/घंटा की गति से दौड़ सकता है। यह mostly red और golden color के होते हैं।

इनकी अधिकतम उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच होती है । size 53 सेमी से 64 सेमी तक और वजन 18 से 29 किलोग्राम तक होता है ।


3. अफगान हाउंड – 40 मील या 64 किमी. प्रति घंटा (Afghan Hound – 40 Miles or 64km Per Hour) –


“Afghan-Hound-1024x681”

Image – Public Domain


Afghan Hound दुनिया में रफ़्तार के मामले में तीसरे नंबर पर आता है। यह 64 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम गति से दौड़ सकता है।

यह अफगानस्तान, ईरान और उसके आसपास वाले देशों में पाया जाता है । इसके लम्बे लम्बे बालों की वजह से यह दिखने में बहुत ही खुबसूरत होते हैं ।

यह 12 से 14 वर्ष तक जीवित रहते हैं । इनका वजन 26 से 34 किलोग्राम तक होता है । इनका color red, black और क्रीम हो सकता है ।


2. सालुकी – 42 मील या 67 किमी. प्रति घंटा (Saluki – 42 Miles or 67km Per Hour) –


“Red_Smooth_Saluki”

Image – Public Domain


सालुकी Fertile Crescent area की नस्ल है। यह सभी नस्लों में speed के मामले में दूसरे स्थान पर है। ये 67 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ सकते हैं ।

ये आकार में बड़े होते हैं इनकी size 58 से 71 सेमी तक हो सकती है । इनकी आयु 12 से 14 वर्ष तक होती है और एक वयस्क सालुकी डॉग का वजन 18 से 27 किलोग्राम तक हो सकता है ।


1. ग्रेहाउंड – 45 मील या 72 किमी प्रति घंटा (Greyhound – 45 Miles or 72km. Per Hour) –


“Greyhound”

Image – wikipedia.org


Greyhound ग्रेहाउंड कुत्ते के एक ब्रिटिश नस्ल है । यह दुनिया में सबसे तेज speed से दौड़ने में नंबर 1 पर है। यह अधिकतम 72 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ सकता है।

इसकी इसी खासियत की वजह से ये दुनिया भर में famous से है ।

ग्रेहाउंड की लाइफ 10 से 12 साल होती है । इनकी height 68 सेमी से 76सेमी तक हो सकती है । अगर बात की जाये इनके वजन की तो ये 26 किलोग्राम से 40 किलोग्राम तक के होते हैं ।

इसमें female की अपेक्षा male ज्यादा बड़े, वजन में ज्यादा होते हैं । ये कई रंग के हो सकते हैं।


ये थी 13 सबसे तेज कुत्तों की नस्लें जो दुनिया भर में अपनी रफ़्तार की वजह से प्रसिद्ध हैं ।


 

Author : Read Rife

You May Also Like



Leave a Comment

Please enter your name.
Please enter a valid email.
Please enter your comment.

Comments