Vastu Tips in Hindi

Search Posts
1680203154-Vastu.jpg

Vastu Tips in Hindi

वास्तु के अनुसार आपके स्वास्थ्य का सम्बन्ध आपके घर के स्वास्थ्य से होता है अतः घर का सही होना अति आवश्यक है। यहाँ हम उन वास्तु सम्बन्धी टिप्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनका अनुसरण कर के आप घर में सुख-सम्रद्धि बनाए रख सकते हैं और घर में रहने वाले सदस्यों को रोगमुक्त रख सकते हैं। इस से आपके घर में और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आएगी।

वास्तु के अनुसार घर के सभी सामानों की अपनी जगह होती है उनको सही तरीके से सही जगह और साफ रखना जरुरी है इस प्रकार घर को हमेशा सुव्यवस्थित रखना चाहिए इसके लिए जरुरी है कि

Ø  घर में कोई भी सामान खराब स्थिति में न रखें अर्थात् अगर खिडकियों या कहीं भी लगे हुए कांच या शीशे टूटे हुए नहीं होना चाहिए अगर ऐसा है तो उन्हें जल्द से जल्द बदल दें और ठीक कराये और उनको हमेशा साफ़ रखें।

Ø  घर में रंग-रौगन पुराना नहीं पड़ना चाहिए दीवालों या दरवाजों से पपड़ी निकलना या दाग धब्बे होना अशुभ माना जाता है इस बात का ध्यान रखें जहाँ सफाई होती है वहीँ देवी-देवता विराजमान होते हैं या वास करते हैं।

Ø  घर में लगे नल या पाइप से अगर पानी टपक रहा है तो इन्हें ठीक करायें। घर में रखे हुए ख़राब बल्ब और फेंक दें और घर में उजाले के व्यवस्था पर्याप्त होनी चाहिए।

Ø  घर में निकलने वाला कचरा हमेशा घर के बाहर रखें और प्रतिदिन कचरे वाले को दें और घर के आस-पास अगर कचरा या गंदगी है तो उसे साफ करायें।

Ø  बाथरूम या वाशरूम हमेशा साफ़ होना चाहिए।

Ø  अगर संभव हो तो सुबह उठ कर सबसे पहले विस्तर को फोल्ड कर के व्यवस्थित रखें।

Ø  जूते चप्पल रखने की जगह का सही चुनाव करें और अगर संभव हो तो उनका स्थान घर के बाहर ही बनाएं।

Ø  घर के अंदर लगे हुए मकड़ी के जाले,धूल-गंदगी को समय-समय पर हटाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं रहती।


नोट – यहाँ दर्शाए गए सभी पॉइंट्स या कंटेंट को विभिन्न स्रोतों से पढ़ कर जनरुचि को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। सभी तरह के उपाय और सलाहों को आपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।

 

Author : Read Rife

You May Also Like



Leave a Comment

Please enter your name.
Please enter a valid email.
Please enter your comment.

Comments