HTML Introduction in Hindi
सबसे पहले जानते हैं HTML Introduction in Hindi. इसका नाम, किसने बनाया, कब बनाया इसका उपयोग क्या है और इसका basic structure क्या होता है। इसका code कहाँ लिख सकते हैं और उसे किस नाम से save किया जाता है।
HTML Introduction in Hindi with Point wise
HTML का full form (Hyper Text Markup Language).
HTML को Tim Berners-Lee ने 1991 में विकसित किया था। ये ही इसके जनक माने जाते हैं।
HTML एक Standard Mark Up Language है, Standard से मतलब जिसको सभी लोग follow करते हैं।
HTML का 5.0 version उपलब्ध है जिसे HTML5 के नाम से जानते है।
HTML एक कंप्यूटर भाषा है इसका इस्तेमाल वेब पेज और वेब एप्लीकेशन को बनाने के लिए किया जाता है।
HTML एक बहुत ही सरल कंप्यूटर भाषा है, इसे आप बहुत कम समय में आसानी से सीख सकते हैं।
HTML का उपयोग वेब पेज के स्ट्रक्चर को describe (परिभाषित) या website की layout के लिए किया जाता है।
HTML में बहुत सारे Tags का use किया जाता है, web browser इन tags को display नहीं करता पर इन tags से निर्धारित (determine) करता है कि content को कैसे display करना है और सिर्फ tag के बीच में लिखे content को display करता है। अर्थात् tags वेब ब्राउज़र को यह बताते हैं कि वेब पेज के content को किस प्रकार दिखाना है।
HTML code लिखने के लिए किसी विशेष सॉफ्टवेयर के जरुरत नहीं होती इसको notepad पर लिख कर किसी भी वेब ब्राउज़र पर रन कर सकते हैं।
HTML code लिखने के बाद इसको .html और .htm लगाकर save किया जाता है क्यों कि इसके फ़ाइल extension .html या .htm होता है।
HTML में coding के लिए Tags का use किया जाता है जो कि opening tag और closing tag के कहलाते हैं और इन्हें ही HTML elements भी कहा जाता है।
<!DOCTYPE html> - HTML पेज की coding इसी से start की जाती है यह tag browser को बताता है कि जो आप document या page या coding लिख रहे हो उसका टाइप क्या है । इसकी मदद से ही वेब browser, web पेज को सही तरीके से display करता है। इसको आप Small letters में भी लिख सकते है क्योंकि यह case sensitive नहीं है।
<head>....</head> - इस tag का use उस पेज की information के लिए होता है इस tag अन्दर पेज का टाइटल, उसकी Meta information, external links, favicon icon आदि होते हैं । ये सभी information इन दोनों opening और closing head tags के अन्दर रखते हैं इनके बारे में हम आगे पड़ेंगे और जानेंगे इनका use क्या होता है।
<title>.....</title> - Title tag का use पेज के नाम के लिए किया जाता है जो browser के tab में show होता है ।
<body>....</body> - इन दोनों tags के बीच वो सभी elements या content या Data या tags आते हैं जो वेब browser में पेज content को display करने में हेल्प करते हैं और इसी tag की मदद से हम अपने content को browser में display करते हैं ।
<h1>....</h1> - इस tag को heading tag कहते हैं इसका use पेज की heading के लिए किया जाता है ।
<p>......</p> - इस tag को paragraph tag कहते हैं इसका उपयोग paragraph के लिए किया जाता है ।
तो ये थे कुछ HTML coding के कुछ basic, tags या elements जिन्हें हर पेज में उपयोग किया जाता है ।
Comments