HTML Paragraphs in Hindi

Search Posts
HTML_course.jpg

HTML Paragraphs in Hindi


इस topic (HTML paragraph in Hindi) में जानते हैं कि html में paragraph लिखने के लिए कौन सा tag या element का इस्तेमाल करते हैं और इनका उपयोग क्या है।

नोट - SEO के लिए paragraph एक महत्वपूर्ण tag है। ध्यान रखे की इन paragraph tag अन्दर जो content लिखते हैं आप उसमे अन्य पेज की link दे सकते हैं और इसमें लिखा हुआ content आपके पेज की heading से मिलता जुलता होना चाहिए और कभी भी एक paragraph में ज्यादा word नहीं लिखना चाहिए अगर content ज्यादा है तो उसे कई paragraph में devide कर दें।

HTML Paragraph tag in Hindi


HTML Paragraph – HTML में paragraph का use, new sentence के लिए किया जाता है। इसके लिए <p> tag या element का use किया जाता है।

जब भी वेब पेज के लिए कोई नया paragraph लिखते हैं तो उसके लिए तो उस paragraph की starting में paragraph opening tag <p> और इसके बाद जो भी आप text show करना चाहते हैं वो लिखते हैं और जब text ख़त्म हो जाये तो आखिरी में paragraph का closing tag </p> use करते हैं। जब भी आप एक नया paragraph tag use करते हैं तब ये नई लाइन से start होता है।

Example - <p> paragraph text type here.....</p> 


ध्यान रहे अगर आप paragraph के text के बीच में कहीं भी कोई extra space या new line का use करते हैं और अपने वेब पेज को web browser पर open करते हैं तो browser, automatically extra white space को remove कर देता है।


जैसे अगर आप कोई poem लिखना चाहते हैं और उसके बीच आप spaces और multiple lines का use करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको extra space के लिए एक (&nbsp; या &#160; ) code use करना होता है इस code का use उतनी बार करना है जितने space आप अपने words के बीच देना चाहते हैं। इसी तरह अगर आप multiple lines में text लिखना चाहते हैं तो इसके लिए आप <br/> tag का use कर सकते हैं।

अगर आप कोई ऐसा text लिख रहे हैं जिसमें बार बार multiple spaces और multiple lines की जरुरत single paragraph में पड़ रही है तो इसके लिए आपके पास एक और option होता है इसके लिए आप <pre> element का use कर सकते हैं।


<pre> element का use preformatted text के लिए किया जाता है कहने से मतलब आप इस tag के अन्दर जैसा टाइप करेंगे web browser पर वैसा ही text show होगा। Web Browser द्वारा आपका कोई extra space या extra lines या line break remove नहीं किया जायेगा। Mostrly, <pre> element का use ऐसे paragraphs को show करने के लिए किया जिसमें आपका text एक pre format में होता है।


index.html पेज को open कर के paragraph tags का code type कर के फाइल को save करें -


html-code-Run


अब index.html फाइल जहाँ save की वहां जा कर इसे web browser पर run करें -


html-code-Run



PHP" method="POST" target="_blank">

Example of Paragraph in Hindi


Author : Read Rife

You May Also Like



Leave a Comment

Please enter your name.
Please enter a valid email.
Please enter your comment.

Comments