इसमें हम जानेंगे कि HTML Elements in Hindi क्या होते है। HTML में opening tag, closing tag और element content होता है। HTML elements को हिंदी में detail में समझ्नते हैं।
HTML Elements – किसी भी html tag के start होने से ले कर end tag तक जो कुछ भी code और content होता है वो html element कहलाता है।
<tag_name> tag-content.......</tag_name>
HTML element में एक HTML के अन्दर कई दूसरे html elements हो सकते हैं ऐसे html elements को Nested html elements कहा जाता है। जैसे <html> tag के अन्दर <head>,<body>,<h1>,<p> और अन्य tags होते हैं। इसी तरह <body> tag के अन्दर headings tag <h1>, paragraph tag <p> और अन्य tag होते हैं ऐसे elements को Nested html elements कहते हैं।
ध्यान रखें कि जब भी किसी tag का use करें तो starting tags और closing tag दोनों का use करें। पर कुछ html elements ऐसे होते हैं।
जिनमें closing tag की जरुरत नहीं होती जिन्हें Empty HTML elements कहा जाता है क्योंकि इनमें कोई content नहीं होता है जैसे <br/> tag, line break करने के लिए ऐसे ही <hr/> tag का use Horizontal line बनाने के लिए होता है ये सारे empty tag या empty elements कहलाते हैं।
HTML Case Sensitive है या नहीं – वैसे तो HTML Language case sensitive नहीं होती है अर्थात आप html में चाहे स्माल letters का use करें या Capital letters का ये result same आएगा जैसे <H1> और <h1> में कोई फर्क नहीं है दोनों समान हैं।
परन्तु हमेशा tags में lower-case या small letters का इस्तेमाल करना चाहिए इसके लिए W3C (World Wide Web Consortium-विश्व व्यापी वेब संघ या डब्ल्यू.3.सी.) recommend करता है और XHTML में हमेशा lower-case या small letters का use किया जाता है।
Comments