HTML का code लिखने या उसमें changes करने के लिए हमें एक सॉफ्टवेयर की जरुरत होती है जिसके लिए हम notepad का उपयोग कर सकते हैं। HTML की Practice के लिए हमारे online editor का भी उपयोग कर सकते हैं अगर notepad का उपयोग न कर पायें या उपलब्ध न हो तो। पर अच्छी practice के लिए शुरुवात में online editor के साथ साथ कॉपी और पेन का उपयोग कर के अपने code और पहले कॉपी में लिखें इसके बाद उसे editor में टाइप कर के run कर के देखें।
Editor से मतलब ऐसी एप्लीकेशन से है जहाँ आप HTML Code की practice करोगे। HTML के बारे में basic concept जानने के बाद सबसे पहले ये decide करें कि जो code आप लिखने वाले हो उसके लिए कौन सा editor use करें।
अगर आप अच्छे से Coding सीखना चाहते हैं तो Starting में कोई ऐसा editor application use करें जिसमे आपको सब कुछ टाइप करना पड़े, कोई भी ऐसा editor use न करें जिसमें पहले से बने हुए code दिए हों ।
इसके लिए सबसे best editor, Notepad माना जाता है जो कि Windows के सभी versions में पहले से होता है । इसकी जगह आप notepad++ editor भी internet से download कर सकते हैं । पर कोशिश करें कि Notepad ही use करें।
इसके लिए सबसे पहले आपको Notepad application को open करना है और उस पर HTML का basic code टाइप करना है ।
उसके बाद उसको index.html या home.html के नाम से Save कर लेना है, याद रखे जो पेज अपने बनाया है वो HTML पेज है तो पेज के नाम के साथ .html लगाना जरुरी है। आप index या home की जगह कुछ और नाम भी दे सकते हो। लेकिन website के main पेज के index.html ही use किया जाता है।
HTML document या पेज को Save करने के बाद, जहाँ भी अपने पेज को save किया है वहां जा कर उस पेज को किसी भी web browser (Chrome, Opera, Firefox, IE etc.) पर open करें।
आप जितनी बार अपने HTML code को change करते हैं उतनी बार save कर के आपको web browser पर run कर के देखें।
Comments