इस chapter में हम बात करने वाले हैं html colors in hindi की HTML में color के लिए कौन कौन से code होते है और उन्हें आप कैसे अपने code में उपयोग कर सकते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं colors का combination अगर सही नहीं है तो आपका वेब पेज अच्छा दिखाई नहीं देखा और यूजर आपके वेब पेज को देख कर ही आपकी website से बाहर चला जायेगा।
इसलिए अपनी website में ज्यादा भड़कीले color का use न करें और colors के सही combination का इस्तेमाल करें ताकि आपकी website का पेज attractive लगे।
HTML Colors – HTML में color का use कई जगह होता है जैसे किसी text का color, किसी block या text का background color और किसी HTML element या blocks आदि के border का color आदि।
HTML Color Value - HTML code में color property का use कई तरह से किया जाता है इसके लिए अलग अलग code value का इस्तेमाल होता है। आप चाहें तो color की value को नाम से use कर सकते हैं और इसकी जगह दूसरी Values भी होती हैं।
HTML में Color को आप RGB values, HEX values, HSL values, RGBA values, and HSLA values के इस्तेमाल से भी change या define कर सकते हैं इन सभी values के लिए अलग अलग code दिए गए हैं। इनमें से RGB, HEX और HSL को 3-parts में code होता है और जबकि RGBA और HSLA में 4 part होते हैं जिसमे last part से color की transparency तय की जाती है। Mostly लोग hex values का ही use करते हैं।
HEX Values or Hexadecimal Values – इसमें # sign के बाद 6 alphanumeric value (0 से 9 और a से f तक) use करते हैं जिसमे से first 2 value red के लिए second 2 value green के लिए और last 2 value blue color की होती है। #ff0000 red color के लिए, #00ff00 green color के लिए और #0000ff blue color के लिए use किया जाता है।
RGB Values (RGB-Red, Green, Blue) - rgb(255, 255, 255) इसमें 3 values होती है जो की 0 से 255 तक होती है। इसमें first value red को second green को और third value blue की value define करती है और इन्ही के combination से different colors बनते हैं।
HSL (Hue, Saturation, Lightness) Values – hsl(9, 100%, 64%) इसमें भी 3 value होती है first value color को second saturation अर्थात परिपूर्णता और third value lightness के लिए होती है। first value की रेंज 0 से 360 तक और second और third values percentage में होती हैं।
RGBA (Red, Green, Blue, Alpha) Values – rgba(255, 99, 71, 0.5) ये भी RGB value की तरह ही होती है परन्तु इसमें forth value add हो जाती है जो कि उस color की transparency decide करता है जिसे opacity भी कहते हैं, इसकी range 0 से 1 तक decimal value होती है । जैसे 0.1, 0.2, 0.3 आदि।
HSLA (Hue, Saturation, Lightness, Alpha) Values - hsla(9, 100%, 64%, 0.5) ये भी same HSL value के समान ही होती है पर इसमें भी forth नंबर की value add हो जाती है इसकी range 0 से 1 तक decimal value होती है।
Comments