भारत में कई राज्य हैं और उन राज्यों की अपनी अपनी पुलिस है जो लॉ एंड आर्डर को बनाये रखने के लिए होती है। भारत के कुछ राज्यों को छोड़ कर अधिकतर राज्यों में पुलिस की वर्दी खाकी रंग की होती है। हर एक राज्य में पुलिस के अलग अलग रैंक के अधिकारी होते हैं जिनको उनके बैज के द्वारा पहचाना जा सकता है । यहाँ हम जानेगे कि पुलिस की रैंक को उनके बैज से कैसे पहचाने । यहाँ पुलिस रैंक से सम्बंधित जानकारी पूर्ण रूप से देने की कोशिश करेंगे ।
पुलिस रैंक और बैज से सम्बंधित जानकारी आप सभी को होना चाहिए और इस से सम्बंधित सवाल प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाते हैं । कई बार आपके द्वारा बैज के बारे में सही जानकारी नहीं होने पर या शब्दों पर ध्यान न देने से गलतियाँ हो जाती हैं । जैसे DGP या IG के बैज में एक तलवार और एक डंडा होता है और महानिरीक्षक और महानिदेशक दोनों अलग अलग हैं, इसी तरह IPS अधिकारीयों के बैज और प्रमोशन से बने अधिकारीयों के बैज भी कई बार अलग होते हैं, अतः आपसे निवेदन है कि पुलिस बैज को और उनके हिंदी में नामों को ध्यान से देखें और याद रखें ।
पुलिस अधिकारियों को उनकी वर्दी पर लगे स्टार और अन्य बैज से पहचाना जाता है कि वह किस रैंक का है और उसी से उसका अधिकार क्षेत्र और सुविधायें भी तय होती हैं । भारत के राज्यों में पुलिस का सबसे बड़ा अधिकारी पुलिस महानिदेशक अर्थात DGP (Director General of Police) और सबसे छोटा पुलिस हवलदार (Police Constable) होता है। कुछ राज्यों में CP (Commissioner of Police) राज्य का मुखिया होता है । तो आइये जानते हैं कि भारतीय राज्यों की पुलिस की रैंक को उनके बैज से कैसे पहचाने ।
Director of Intelligence Bureau (DIB) खुफिया ब्यूरो के निदेशक -
1. पुलिस महानिदेशक – DGP (Director General of Police) - पुलिस आयुक्त CP (Commissioner of Police)
2. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक – ADGP (Additional Director General of Police)-
3. पुलिस महानिरीक्षक – IG or IGP (Inspector General of Police) संयुक्त पुलिस आयुक्त - JCP (Joint Commissioner of Police)-
4. पुलिस उपमहानिरीक्षक – DIG or DIGP (Deputy Inspector General of Police) अतिरिक्त पुलिस आयुक्त - ADL.CP (Additional Commissioner of Police)-
5. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक - SSP (Senior Superintendent of Police) उप पुलिस आयुक्त - DCP (Deputy Commissioner of Police)-
6. पुलिस अधीक्षक - SP (Superintendent of Police) उप पुलिस आयुक्त - DCP (Deputy Commissioner of Police)-
7. ASP (Additional Superintendent of Police - IPS) अतिरिक्त उप पुलिस आयुक्त - ADL.DCP (Additional Deputy Commissioner of Police)-
8. पुलिस उप अधीक्षक - DSP (Deputy Superintendent of Police - IPS) सहायक पुलिस आयुक्त - ACP (Assistant Commissioner of Police) -
9. सहायक पुलिस अधीक्षक - ASSST SP (Assistant Superintendent of Police- (Probationary Rank: 2 year of service) - IPS)-
10. सहायक पुलिस अधीक्षक - ASST SP (Assistant Superintendent of Police- (Probationary Rank: 1 year of service) - IPS)-
11. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक – SSP(Senior Superintendent of Police) उप पुलिस आयुक्त - DCP (Deputy Commissioner of Police)-
12. पुलिस अधीक्षक - SP(Superintendent of Police) उप पुलिस आयुक्त - DCP (Deputy Commissioner of Police) -
13. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक – ASP(Additional Superintendent of Police) अतिरिक्त उप पुलिस आयुक्त - ADL.DCP (Additional Deputy Commissioner of Police) -
14. पुलिस उप अधीक्षक – DSP (Deputy Superintendent of Police) सहायक पुलिस आयुक्त - ACP (Assistant Commissioner of Police) -
15. पुलिस निरीक्षक – INS or PI (Police Inspector)-
16. सहायक पुलिस निरीक्षक – AINS or API (Assistant Police InspectorPolice Inspector)-
17. उप-निरीक्षक – SI (Sub-Inspector) -
18. सहायक उप-निरीक्षक - ASI (Assistant Sub-Inspector) -
19. हेड पुलिस कांस्टेबल - HPC (Police Head Constable) -
20. वरिष्ठ पुलिस हवलदार - SPC(Senior Police Constable) -
21. पुलिस हवलदार - PC (Police Constable) -
Comments