HTML Full Course in Hindi with Certificate बनाने का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगों को वेब डिजाइनिंग सिखाना हैं जिनको अंग्रेजी पढ़ने में समस्या होती है और अंग्रेजी के कारण उनके concept clear नहीं हो पाते इस वजह से आगे जा कर वेब डेवलपमेंट में समस्या आती है।
Web Designing और development के html course in hindi में हमारा main target है एक ऐसी Website बनाना जो SEO Friendly हो अर्थात search engine में टॉप रैंक पर आये और लोग उसे पसंद करें। तो हम सभी जगह उन topics और जरुरी बातों का ध्यान रखेंगे web rank के लिए जरुरी हैं और उनके लिए अलग से एक box में आपको बतायेंगे। क्योंकि आपकी coding और आपके content से ही कोई search engine (google, bing etc), आपकी website को रैंक करता है।
HTML Full Course in Hindi...
अगर आप completely एक ऐसे web developer बनना चाहते हैं जिस से आपको या तो अच्छी job मिले या फिर आप खुद से काम कर के अच्छी earning कर सकें तो इसके लिए हमारे Hindi courses को read करें और साथ ही साथ एक वेब प्रोजेक्ट तैयार करते चलें और अपने ही प्रोजेक्ट पर सभी topics की practice करें।
वैसे तो इस समय market में कई HTML Course उपलब्ध हैं पर उनमे से कुछ free और कुछ Paid होते है। मुख्यतः HTML के हिंदी course में वो environment नहीं मिल पाता जो सीखनें वाले के लिए जरुरी होता है और यह भी देखा जाता है कि हिन्दी की अपेक्षा इंग्लिश के courses ज्यादा अच्छा environment देते हैं।
HTML Full Course in Hindi के साथ certificate पायें..
इस HTML course में आपके लिए सरल भाषा का उपयोग किया गया है जिस से आप इसे आसानी से पढ़ सकें और साथ ही साथ इसमें सभी topics को examples की मदद से समझाया गया है इस से आप HTML course को हिंदी में आसानी से सीख सकते हैं।
किसी भी तरह की Website बनाने के लिए सबसे पहले HTML सीखना और इसके छोटे छोटे concept clear होना बहुत जरुरी है क्योंकि कोई भी website का पेज इसके बिना बनाना संभव नहीं है। Webpage के Structure को बनाने के लिए HTML का use होता है इसका कोई दूसरा option नहीं है।
आप webpage की functionality के लिए कोई भी technology use कर सकते हैं जैसे JavaScript, python, PHP, JSP, ASP आदि पर webpage का layout create करने के लिए HTML का use होता है।
HTML में बहुत से topics हैं जिन्हें सिर्फ पढ़ लेने से या समझ लेने से आप Web Designing and Development में expert नहीं बन सकते है । इसके लिए practice का होना बहुत जरूरी है । HTML के इस hindi course में हम उन topics पर focus करेंगे जो सबसे ज्यादा उपयोग होते हैं और ज्यादा से ज्यादा topics को cover करेंगे। अगर आप सही से हर topic को प्रैक्टिकल करके नहीं समझते हैं तो बाद में बहुत problem होती है क्योंकि कई topics एक दूसरे connect होते है तो आप जो भी topic पढ़ें उसका practical हमारे editor में जरुर करें और साथ उसको अपने वेब प्रोजेक्ट में बना कर देखें।
हम अपने HTML Course in Hindi में आपको वो सभी Technologies सिखायेगें जिस से आप एक अच्छे वेब designer और developer बन सकें और साथ ही उन तरीकों के बारे में बात करेंगे जिससे आप खुद काम कर के या job कर के पैसे कमा सकते हैं।
आइये जानते हैं कि HTML क्या है और इसका use क्या होता है - टेक्नोलॉजी की दुनिया में आज सभी लोग किसी न किसी तरीके से Internet से जुड़े हुए हैं । आज के समय में आप जो भी Website, web browser पर open करते है वो सभी Website बनाने के लिए HTML का उपयोग किया जाता है । किसी website को बनाने के लिए कई तरह की Technologies उपयोग की जाती हैं पर layout के लिए HTML ही उपयोग की जाती है ।
Comments