दुनिया में कुत्तों कई प्रजातियाँ है जिनमे से अधिकतर इंसानों के साथ या इंसानों के बीच ही रहती हैं और कुछ प्रजातियाँ जंगलों में रहती हैं जिन्हें हम जंगली कुत्ते भी कहते है । यहाँ हम बात करने वाले हैं वर्ल्ड एक 10 सबसे अच्छे शिकारी कुत्ते कौन से हैं उनके बारे में ।
इंसानों के साथ रहने वाले जानवरों में डॉग का नाम सबसे ऊपर आता है और दुनिया में कई तरह के कुत्ते पालना लोग पसंद करते हैं और सभी प्रजाति के कुत्तों की अपनी कुछ खास बातें होती हैं जिनके लिए इन्हें जाता है । इनमें से कुछ दिखने की कुछ अपनी बड़ी size की वजह से जाने जाते हैं । इन्ही में से कुछ डॉग अच्छे शिकारी भी होते हैं जो अपनी सूंघने की क्षमता की वजह से शिकार की location का पता लगाने और उसे दबोचने में माहिर होते हैं । इस article में हम आपको बतायेगे इन dogs के बारे में ।
आइये जानते हैं, दुनिया के 10 सबसे अच्छे शिकारी कुत्ते कौन से हैं और उनमे क्या-2 खास बातें हैं और वो कहाँ पाए जाते हैं अगर आप भी इन्हें खरीदना या पालना चाहते हैं तो हमसे contact कर सकते हैं comment कर के-
Image by WallpaperFlare
बड़े- बड़े बालों वाला आयरिश सेटर (Irish Setter or Red Setter) प्रजाति का यह dog मुख्य रूप से आयरलैंड में पाया जाता है। अगर इनको सही तरीके से training दी जाये तो ये अपने काम को बखूबी करते हैं । इनको उन पक्षियों का शिकार करने के लिए training दी जाती है जो जमीन पर रहते हैं और बहुत तेज भागते हैं। ये उन पक्षियों के स्थान का पता अपनी सूंघने की क्षमता से लगा लेते हैं । इसके साथ ही ये खेतों, सूखे, गीले या दलदली इलाकों में शिकार करने में माहिर होते हैं ।
बात करने इनके nature की तो वैसे तो ये अन्य जानवरों और इंसानों के साथ घुल मिल कर रहते हैं पर कभी कभी ये उग्र भी हो सकते हैं। एक पूर्ण विकसित व्यस्क आयरिश सेटर का वजन 29 kg तक और height 67 cm तक हो सकती है ये लगभग 15 सालों तक जीवित रह सकते हैं ये Chestnut, Mahogany, Red color में पाए जाते हैं ।
Image by Wikimedia Commons
कूनहाउंड (Coonhound) प्रजाति का कुत्ते को लोमड़ी, भालू , पहाड़ी शेर आदि का शिकार करने के लिए उपयोग किया जाता है। जब इन्सान जंगलों में शिकार करने जाते हैं तो ये कुत्ते उनके सूंघने के क्षमता से शिकार का पता लगाने में मदद करते हैं इसके लिए इनको spacial training की जरुरत होती है। इसके साथ ही ये अच्छे शिकारी भी होते है। ये प्रजाति दुनिया में 9th नंबर पर आती है शिकारी कुत्तों में ।
प्रजाति का नाम (Breed’s Name) कूनहाउंड (Coonhound)
Origin (कहाँ पाए जाते हैं) US
Height – ऊंचाई 68 cm तक
Weight – वजन 29 kg तक
Lifespan- (कितना जीतें हैं) 10 से 12 साल
Color – रंग Red,brown
Image by Pixabay
वेइमरानेर (Weimaraner) प्रजाति का या जर्मन डॉग size में बड़े और अन्य कुत्तों की तुलना में अलग रंग के होते हैं। ये वर्ल्ड में सबसे अच्छे शिकारी कुत्तों की लिस्ट में 8th नंबर पर है । इसको Raner Grey Ghost नाम से भी जाना जाता है । ये size में बड़े होने के साथ साथ इनमे अत्यधिक ऊर्जा होती है ये शिकार पर नज़र रखने उनकी location का पता लगाने के लिए ट्रेंड किये जाते हैं । ये जमीन पर और पानी में दोनों जगह अपना काम बखूबी निभाते हैं ।
प्रजाति का नाम (Breed’s Name) वेइमरानेर (Weimaraner)
Origin (कहाँ पाए जाते हैं) जर्मनी
Height – ऊंचाई 70 cm तक
Weight – वजन 35 kg तक
Lifespan- (कितना जीतें हैं) 14 years
Color – रंग Silver and Grey
Image by Pixabay
चेसापिक बे रिट्रीवर (Chesapeake Bay Retriever) अमेरिका में पाया जाने वाला एक अच्छा शिकारी कुत्ता है ये जमीन पर पानी में शिकार करने में माहिर है और शिकार करने में अपने मालिक का बखूबी साथ देता है इसके लिए इसको अच्छी तरह training देने की आवश्यकता होती है । इसको इसके कई nickname से बुलाया जाता है जैसे Chessie, CBR, Chesapeake।
प्रजाति का नाम (Breed’s Name) चेसापिक बे रिट्रीवर (Chesapeake Bay Retriever)
Origin (कहाँ पाए जाते हैं) अमेरिका
Height – ऊंचाई 66 सेमी
Weight – वजन 36 किग्रा
Lifespan- (कितना जीतें हैं) 12 साल
Color – रंग Light Brown, Dark Brown, Tan, Brown, Sedge
Image by Flickr
गोल्डन रिट्रीवर (Golden Retriever) को ये नाम इसके रंग की वजह से दिया गया है क्यों कि ये प्रजाति मुख्य रूप से golden color में ही पाई जाती है। यूरोपीय देशों में पाया जाने वाला याग डॉग एक अच्छा शिकारी (जो शिकार के साथ शिकार करने में मदद करता है) होने के साथ साथ ये वर्ल्ड में सबसे अच्छा पालतू कुत्ता भी माना जाता है। ये काफी फ्रेंडली और अच्छे स्वाभाव का होता है। ये अन्य जानवरों जैसे पालतू बिल्ली, घोडा आदि जानवरों के साथ भी काफी मिल जुल कर रहता है ।
गोल्डन रिट्रीवर नस्ल की दो और नस्ल अमेरिकन गोल्डन रिट्रीवर और कैनेडियन गोल्डन रिट्रीवर भी हैं जो golden color में पाए जाते हैं पर size का थोड़ा फर्क होता है ।
प्रजाति का नाम (Breed’s Name) गोल्डन रिट्रीवर (Golden Retriever)
Origin (कहाँ पाए जाते हैं) United Kingdom, Scotland, England
Height – ऊंचाई 61 सेमी
Weight – वजन 34 किग्रा
Lifespan- (कितना जीतें हैं) 12 साल
Color – रंग Cream, Golden dark, Light Golden, Golden
Image by Wikipedia
बहुत बड़े आकार के ये ब्लडहुड या खोजी कुत्ता (Bloodhound) प्रजाति की कुत्ते यूरोपीय देशों में पाए जाते हैं। इनके कान लम्बे और चेहरे के पास की त्वचा लटकी हुई होती है। इनको खोजी कुत्ता भी कहा जाता है क्यों कि इनको इसके लिए काफी अच्छे से प्रशिक्षण दिया जा सकता है इनका उपयोग शिकार में मदद के लिए और इसके साथ साथ पुलिस फोर्स और आर्मी भी करती है। ये दुनिया अपनी इन्ही खूबियों की वजह से 5th स्थान पर है ।
कुत्तों में olfactory bulb मनुष्यों में olfactory bulb की तुलना में लगभग 40 गुना बड़ा है। यह बहुत समझदार dogs breed होता है ।
प्रजाति का नाम (Breed’s Name) ब्लडहुड या खोजी कुत्ता (Bloodhound)
Origin (कहाँ पाए जाते हैं) Belgium, United Kingdom, France, England, Scotland
Height – ऊंचाई 69 सेंटीमीटर
Weight – वजन 50 किलोग्राम
Lifespan- (कितना जीतें हैं) 12 साल
Color – रंग Red, Black & Tan, Liver & Tan
Image by Peakpx
पॉइंटर डॉग (Pointer Dog) को English Pointer भी कहा जाता है ये शिकार करने और शिकार में मदद करने के मामले में दुनिया में 4th नंबर पर है। ये शिकार को point करने में मदद करता है इसलिए इसे ये नाम दिया गया है। Pointer का हिंदी meaning होता है सूचक या दिखाने वाला, यही खासियत इस कुत्ते में भी होती है इसी खासियत की वजह से ये अच्छा शिकारी साबित होता है और ये अपने मालिक को शिकार का पता लगा कर शिकार करने में मदद करता है।
प्रजाति का नाम (Breed’s Name) पॉइंटर डॉग (Pointer Dog) या
Origin (कहाँ पाए जाते हैं) England
Height – ऊंचाई 70 सेमी
Weight – वजन 34 किलोग्राम
Lifespan- (कितना जीतें हैं) 17 साल
Color – रंग Black, Orange & White, Lemon & White,
Liver, Black & White, Liver & White
Image by Pixabay
छोटी टांगों वाली कुत्तों की बीगल या गुप्तचर (Beagle) प्रजाति मुख्यतः UK, ब्रिटेन और इंग्लैंड में पाई जाती है। जैसा की इसका नाम है beagle जिसका हिंदी में मतलब होता है गुप्तचर या सुंघा। इसके नाम से इसके खूबी का पता चलता है। इसकी सबसे अच्छी सूंघने की क्षमता इसे अच्छा शिकारी बनाती है और ये वर्ल्ड में 3rd सबसे अच्छा शिकारी डॉग माना जाता है ।
ये कई color combination में देखने को मिलता है जैस Red & White, Lemon & White, Orange & White, Tri-color, White & Tan, White & Chocolate etc. इसका वजन सिर्फ 9 से 11 kg तक ही होता है और एक वयस्क beagle 16 इंच तक का होता है । बात करें इनकी उम्र की तो ये सिर्फ 13 से 15 साल तक ही जीवित रहते है । नर beagle की तुलना में मादा का वजन और size कम होती है ।
Image by Wikimedia Commons
अमेरिकन फॉक्सहाउंड (American Foxhound) या Foxhound मुख्य रूप से अमेरिका में पाया जाता है। यह साधारण सा दिखने वाला कुत्ता एक बहुत अच्छा शिकारी होता है जिस से इसे इस लिस्ट में 2nd नंबर पर रखा गया है।
अधिकतम 25 इंच और लगभग 32 kg तक weight वाले ये डॉग कई colors के होते है जैसे red, tricolor, black and tan, blue. ये काफी शांत स्वाभाव के होते हैं। इनकी अधिकतम आयु अन्य की तुलना में काफी कम होती है ये सिर्फ 10 से 12 साल ही जीते हैं।
Foxhound प्रजाति के कुत्ते बहुत ही फुर्तीले और इनके अन्दर उच्च ऊर्जा (high energy) होती है इनकी टांगे लम्बी होती है इन सभी खासियत की वजह से ये अच्छे शिकारी कुत्तों के रूप में जाने जाते हैं। अगर बात करें इनके nature की तो ये काफी शांत होते हैं और जिन इंसानों के साथ रहते हैं उनके साथ आसानी से घुल मिल जाते हैं । इनको शिकार करने और गंध को पहचानने के लिए trained किया जाता है ।
Image by Wikimedia Commons
UK, कनाडा और USA के कुछ इलाकों में पाए जाने वाले लैब्राडोर रिट्रीवर (Labrador Retriever) प्रजाति के dogs को वर्ल्ड में सबसे अच्छे शिकारी कुत्ते के रूप में जाना जाता है।
29 से 36 kg weight और अधिकतम 22 इंच लम्बाई के ये dogs मुख्यतः तीन रंगों में पाए जाते है Black, Chocolate, Yellow। ये काफी शांत स्वाभाव के होते हैं इनकी अच्छी सूंघने की क्षमता की वजह से ये अच्छे शिकारी होते हैं ये अपने शिकार का पता आसानी से लगा लेते हैं और इनकी इसी सूंघने की खासियत के कारण, Army, Police force इनका उपयोग चोरों, तस्करों, आतंकियों जैसे क्राइम करने वालों को पकड़ने में करती है Army, Police force । इस प्रजाति के कुत्ते अगर किसी गंध को सूंघ लें तो उसका पता आसानी से लगा लेते हैं ।
Comments